img-fluid

मुख्तार जैसा न हो मेरा हाल… आजम खान ने बताया जेल में क्यों लगने लगा था डर

September 29, 2025

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) 23 महीनों बाद सीतापुर जेल (Sitapur Jail) से जमानत (Bail) पर रिहा हो चुके हैं. इस समय वे दिल्ली में अपना इलाज करा रहे हैं. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने जेल के अंदर का अपना डर जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत के बाद कुछ भी खाने पीने में डर लगता था.


आजम खान और मुख्तार अंसारी दोनों ही नेता जेल में रहे हैं. मुख्तार अंसारी की मौत बांदा जेल में हार्ट अटैक के कारण हुई थी. हालांकि इस मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए गए. इस पर आजम खान ने भी अपना डर जाहिर किया है. आजम खान ने कहा कि जैसे ही मुझे पता चला मुख्तार अंसारी की मौत हो गई. मैंने टीवी पर देखा था. उसी के बाद से मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ कि मैं कुछ भी खाने-पीने से डरने लगा था. मुझे इस बात का डर था कि जेल में मुख्तार जैसा ही कुछ मेरे साथ भी न कर दिया जाए.

Share:

  • महंगी न पड़ जाए दिवाली पर ऑनलाइन खरीदारी, साइबर अपराधी ऐसे लगा रहे चूना

    Mon Sep 29 , 2025
    डेस्क: भारत (India) में दिवाली (Diwali) से पहले ही जमकर ऑनलाइन खरीदारी (Online Shopping) हो रही है, लेकिन त्योहारों के सीजन में भारत में साइबर अपराधों (Cyber Crimes) का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. साइबर सुरक्षा कंपनियों का कहना है कि इस दौरान फ्रॉड (Fraud) मामलों में करीब 40% की वृद्धि हुई है और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved