
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) 23 महीनों बाद सीतापुर जेल (Sitapur Jail) से जमानत (Bail) पर रिहा हो चुके हैं. इस समय वे दिल्ली में अपना इलाज करा रहे हैं. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने जेल के अंदर का अपना डर जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत के बाद कुछ भी खाने पीने में डर लगता था.
आजम खान और मुख्तार अंसारी दोनों ही नेता जेल में रहे हैं. मुख्तार अंसारी की मौत बांदा जेल में हार्ट अटैक के कारण हुई थी. हालांकि इस मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए गए. इस पर आजम खान ने भी अपना डर जाहिर किया है. आजम खान ने कहा कि जैसे ही मुझे पता चला मुख्तार अंसारी की मौत हो गई. मैंने टीवी पर देखा था. उसी के बाद से मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ कि मैं कुछ भी खाने-पीने से डरने लगा था. मुझे इस बात का डर था कि जेल में मुख्तार जैसा ही कुछ मेरे साथ भी न कर दिया जाए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved