img-fluid

देश के बाहर जाता हूं तो होती है शर्मिंदगी… जानें ऐसा क्यों बोले जयशंकर?

February 02, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण हैं, कल यानी कि सोमवार 3 जनवरी से प्रचार थम जाएगा. यही कारण है कि यहां राजनीतिक बयानबाजी तेज हो चली है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर लोगों को बेसिक सुविधाएं मुहैया न कराने का आरोप लगाया है. जयशंकर ने कहा कि उन्हें देश के बाहर यह बात स्वीकार करने में शर्म आती है कि दिल्ली में लोगों को केंद्र सरकार की तरफ से दी जा रहीं मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली चुनाव से ठीक 4 दिन पहले आम आदमी पार्टी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने AAP पर साफ पानी, बिजली, स्वास्थ्य देखभाल,आवास और अन्य आवश्यक सुविधाएं देने फेल होने के आरोप लगाए हैं.केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली पिछले 10 सालों में पिछड़ गया है.


जयशंकर ने कहा कि जब भी मैं विदेश जाता हूं, मैं दुनिया से एक बात छुपाता हूं. मुझे विदेश में यह बताने में शर्म महसूस होती है कि राजधानी में रह रहे लोगों को घर नहीं मिल रहे, गैस सिलेंडर नहीं मिल रहे, जल जीवन मिशन के तहत पाइप वाला पानी नहीं मिल रहा और न ही आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है. यहां के लोग आज भी अपने मूल अधिकारों से वंचित हैं.

दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होने वाली है. यहां आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी यहां अपना 27 साल का वनवास खत्म करने की कोशिश कर रही है, तो वहीं कांग्रेस खुद को दोबारा जीवित करने में लगी है. वहीं आप की बात करें तो वो किसी भी कीमत पर सत्ता में बने रहना चाहती है.

Share:

  • मध्यप्रदेश के शिक्षकों के लिए जरूरी खबर, 15 मई तक नहीं मिलेगी छुट्टी!

    Sun Feb 2 , 2025
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) शिक्षा बोर्ड (Board of Education) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा (Exam) में कुछ दिन बचे हैं। ऐसे में अब टीचर्स (Teachers) अब अवकाश (Holiday) नहीं ले पाएंगे। बोर्ड एग्जाम को लेकर शासन ने एसेंशियल सर्विस एंड मेंटनेंस (Essential Service and Maintenance) लगाने का आदेश जारी किया है। एस्मा 15 फरवरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved