img-fluid

MP के इस जिले में बढ़े आई फ्लू के मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी

July 28, 2023

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में कंजेक्टिवाइटिस के मरीज (patients with conjunctivitis) तेजी से बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी (OPD of District Hospital) में रोजाना 25 मरीज नेत्र रोग के आ रहे हैं। सिविल सर्जन डॉक्टर एम के सोनिया (Dr M K Sonia) ने बताया कि जिला अस्पताल में 50 पेशेंट की ओपीडी है । इनमें से 25 पेशेंट बच्चे और युवा आई फ्लू से संक्रमित आ रहे है। दिन-ब-दिन इस रोग के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। खासकर बच्चे इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं।

परिवार में एक व्यक्ति के संक्रमित होने से लगभग पूरा परिवार इसकी चपेट में आ रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने विशेष रूप से एडवाइजरी जारी की है। दरअसल सीमावर्ती जिले नागपुर में आई फ्लू फैला हुआ है, जिसके कारण पांढुर्ना ब्लॉक में भी इस रोग के मरीज देखे जा रहे हैं, जिसके चलते यहां 50 से 70 मरीज एक दिन में अस्पताल पहुंच रहे हैं।


आंखों को छूने से पहले हाथ धो लें। संक्रमित का टॉवल, तकिया, आई ड्रॉप का इस्तेमाल न करें। संक्रमित व्यक्ति से आई टू आई कांटेक्ट से बचें। बाहर से आने के बाद आंखों को साफ पानी से धोएं। आंखों के सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग न करें। आंखों से निकलने वाले द्रव को गीले कपड़े से कई बार साफ करें। आंखों में लालीमा होने पर नेत्र चिकित्सक से इलाज कराएं। डॉक्टर की सलाह के बिना किसी ड्रॉप को आंख में न डालें।

Share:

  • MP: कोर्ट ने शख्स को सुनाई 110 साल की सजा

    Fri Jul 28 , 2023
    जबलपुर: मध्यप्रदेश के हाईकोर्ट (High Court) में एक शख्स ने नौकरी दिलाने के नाम पर भारी फर्जीवाड़ा (forgery) किया. अब इस मामले में सेशन कोर्ट (sessions court) ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर (joining letter) देने वाले आरोपी को 10-20 नहीं बल्कि 110 साल की सजा सुनाई है. आरोपी ने करीब हाईकोर्ट में 15 लोगों को फर्जी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved