img-fluid

‘एक्सीडेंट हो गया है, पैसे की जरूरत है’, मदद के नाम पर 1 लाख 20 हजार रुपए की ठगी

October 19, 2025

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) से 1 लाख 20 हजार रुपए की साइबर ठगी (Cyber ​​Fraud) का मामला सामने आया है. यहां ठगों ने एक किशन चंद (Kishan Chand) नाम के व्यक्ति को अपना शिकार बनाया है, जो कि लखनऊ का रहने वाला है. ठगों ने रिश्तेदारी का जाल बुनकर लूट की ऐसी पटकथा लिखी कि होश आने तक पीड़ित का पूरा बैंक खाता (Bank Account) खाली हो चुका था. पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने लोगों से साइबर ठगों से सतर्क रहने की सलाह दी है.

मामला गाजीपुर कोतवाली इलाके का है, जहां पर पीड़ित किशन चंद वर्मा को ठगों ने कॅाल उसके बहनोई श्रवण का नाम लेते हुए कहा कि श्रवण के मामा के लड़के का एक्सीडेंट हो गया है, सिर में चोट है, पैसे की तत्काल जरूरत है. हमारे अकाउंट से पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं. इस बीच जब तक किशन उनकी बातों को समझ पाता, तब तक ठगों ने उसके मोबाइल पर 10 हजार रुपए का मैसेज भेज दिया.


इसके साथ उसने एक क्यूआर कोड भेजकर कहा कि जो पैसा मैंने भेजा वह इस कोड पर भेज दो, क्योंकि उनके मोबाइल से पैसा ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है. पीड़ित ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए क्यूआर कोड पर 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद ठगों ने किशनचंद वर्मा के खाते से कई बार में 1 लाख 20 हजार रुपए गायब कर दिए. अकाउंट से पैसा कटते देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

इसके बाद पीड़ित ने कटे हुए सभी पैसे के स्क्रीनशॉट और डिटेल के साथ कोतवाली पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही सबूतों के आधार जांच की जा रही है. आपको बता दें कि साइबर ठगी के मामले को लेकर प्रशासन काफी सतर्क है. लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर पुलिस की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया जाता है.

Share:

  • डोनाल्ड ट्रंप का एक कदम और बच गई 25 हजार लोगों की जान

    Sun Oct 19 , 2025
    डेस्क: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हाल ही में बताया कि अमेरिका की तरफ बढ़ते एक बड़े खतरे (Major Threats) को रोका गया है. एक पनडुब्बी अमेरिका की तरफ बढ़ रही थी जिसमें खतरनाक ड्रग्स (Drugs) थे. अगर यह पनडुब्बी को नहीं रोका जाता तो 25 हजार लोग मारे जा सकते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved