img-fluid

‘वादा किया था देश नहीं लुटने दूंगा’, गुजरात से कांग्रेस पर बरसे PM मोदी बोले- पहले सिर्फ घोटाले होते थे

February 25, 2024

द्वारका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भगवान श्री कृष्ण (Krishna) की कर्मभूमि द्वारका धाम (Dwarka Dham) में हैं. यहां पर उन्‍होंने कांग्रेस (Congress) सरकार पर जमकर न‍िशाना साधा. उन्‍होंने कहा क‍ि 2014 में जब आप सभी ने मुझे दिल्ली भेजा, तब आपसे वादा करके गया था कि देश को लुटने नहीं दूंगा.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उस (कांग्रेस) के समय में जो घोटाले होते रहते थे वो अब बंद हो चुके हैं. हमने देश को दुनिया की 5वें नंबर की आर्थिक ताकत बना दिया. परिणाम ये है कि देश में आप दिव्य निर्माण (divine creation) कार्य देख रहे हैं. गुजरात में हुए अलग अलग विकास कार्यों की बात कर रहे हैं. विकास भी, विरासत भी के मंत्र पर चलते हुए आस्था के स्थलों को भी संवारा जा रहा है.

‘द्वारकाधीश के दर्शन पूजन का सौभाग्य मिला’
प्रधानमंत्री मोदी ने श्री कृष्ण की कर्मभूमि द्वारका धाम को नमन करते हुए कहा कि यहां भगवान कृष्ण द्वारकाधीश के रूप में विराजते हैं. यहां जो कुछ भी होता है, वो उनकी इच्छा से ही होता है. आज सुबह दर्शन पूजन का सौभाग्य मिला है. द्वारका के लिए कहा जाता है कि चार धाम और सप्तपुरी दोनों का हिस्सा है. यहां शंकराचार्य ने शारदा पीठ की स्थापना की थी. यहां नागेश्वर मंदिर है, रुक्मिणी मंदिर है.

‘सुदर्शन सेतु का निर्माण भगवान कृष्ण ने मेरे हाथों लिखा था’
उन्‍होंने कहा कि मैं तब की कांग्रेस की केंद्र सरकार के सामने बार-बार ये बात रखता था लेकिन उन्होंने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया. इस सुदर्शन सेतु का निर्माण भगवान कृष्ण ने मेरे ही हाथों में लिखा था. अब लोगों को बहुत सुविधा होगी. इसमें लाइटिंग की व्यवस्था सोलर पैनल के जरिए की गई है. सुदर्शन ब्रिज में गैलरी बनाई गई है, बहुत ही सुंदर है। सुदर्शन ही है. इससे लोग अथाह नीले समंदर को निहार पाएंगे. यहां के लोगों ने स्वच्छता का मिशन शुरू किया, इस पर गर्व है.


‘2014 से पहले 10 सालों में भारत को बनाया 11वें नंबर की इकोनॉमी’
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर न‍िशाना साधते हुए यह भी कहा कि एक परिवार को ही अगर सबकुछ करना था, तो देश बनाने की याद कैसे आती. 2014 से पहले के 10 सालों में भारत को ये सिर्फ 11वें नंबर की इकोनॉमी बना पाए. जब अर्थव्यवस्था छोटी थी तो सामर्थ्य भी कम था. जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट होता था, उसे घोटाला करके लूट लेते थे. कांग्रेस ने 2जी घोटाला किया, कॉमनवेल्थ घोटाला किया, हेलीकॉप्टर और सबमरीन घोटाला किया. कांग्रेस सिर्फ विश्वासघात ही कर सकती है.

‘तीर्थ स्थलों में किया जा रहा सुविधाओं का विकास’
पीएम मोदी ने कहा कि तीर्थ स्थलों में सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. आज गुजरात विदेशी पर्यटकों की पसंद बनता जा रहा है. सौराष्ट्र की ये धरती संकल्प से सिद्धी की बहुत बड़ी प्रेरणा है. आज का विकास देखकर कोई ये सोच भी नहीं सकता कि पहले यहां जीवन कितना कठिन रहा होगा. जब मैं कहता था कि दूसरी नदियों से सौराष्ट्र और कच्छ में पानी लाया जाएगा, तब कांग्रेस मजाक उड़ाती थी. लेकिन हमने 1300 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई. सैकड़ों गांवों को सिंचाई और पीने का पानी मिलने लगा। यहां का किसान संपन्न हो रहा है.

अबकी बार 400 पार के नारे पर बोले- स्वागत करता हूं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम मिलकर गुजरात को विकसित बनाएंगे. गुजरात विकसित होगा तो भारत विकसित होगा. इस भव्य सेतु के लिए सबको हृदय से बधाई. द्वारका वालों से प्रार्थना है कि आप अपना मन बना लीजिए कि कैसे दुनिया भर से ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट यहां आएं. आने के बाद उन्हें यहां रहने का मन करे. लोगों ने अबकी बार 400 पार के नारे लगाए. इस पर मोदी ने कहा कि आपकी भावनाओं का स्वागत करता हूं.

Share:

  • अब वेबसाइट्ट पर सरेआम आपके डाटा एक्सेस नहीं कर सकेंगे AI क्रावलर्स, उठाए गए महत्वपूर्ण कदम

    Sun Feb 25 , 2024
    नई दिल्ली: तकनीक का हाथ पकड़ कर तेजी से विकसित होती दुनिया के साथ कदमताल करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artifical Intelligence) का इस्तेमाल तेज हो गया है. गूगल (Google) का अपना एआई है जिसे जेमिनी (gemini) कहा जाता है जबकि चैट जीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने भी तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को विकसित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved