img-fluid

बहुत कर दिए… इतने बाल बच्चे पैदा करना चाहिए क्या? नीतीश ने लालू-राबड़ी पर कसा तंज

April 20, 2024

कटिहार। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार की एक जनसभा में अपने पुराने मित्र लालू प्रसाद पर जमकर तंज कसा। नीतीश अपने भाषण में लालू प्रसाद के परिवारवाद का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खुद हटे तो पत्नी को चीफ मिनस्टर बना दिया। फिर दोनों बेटा को लाए और दो बेटी को भी ले आए। फिर उन्होंने कहा-‘पैदा तो बहुत कर दिए थे.. इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को.. बाल बच्चा.. लेकिन उतना किया.. उसी में दो बेटा और दो बेटी को लगा दिया…’


नीतीश कुमार शनिवार को कटिहार के डडखोड़ा प्रखंड के डुमरिया में एनडीए के जदयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अपने भाषण में उनहोंने इशारे-इशारे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जम कर निशाना साधा। नीतीश कुमार ने कहा-बिहार में पहले जंगलराज कायम था। फिर जब हम तो हमारे तृत्व में बिहार में विकास हुआ शिक्षा हो या सड़क ,अस्पताल हो या आवास सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है।

नीतीश कुमार ने लालू राबड़ी के पंद्रह साल के शासन काल की तुलना जंगल राज से की। उन्होंने लालू-राबड़ी के शासन को जंगल राज की संज्ञा दी। वहीं उन्होंने कहा कि लालू राबड़ी को इतना बच्चा पैदा करना चाहिए? कोई इतना बच्चा पैदा करता है क्या?नीतीश कुमार ने कहा कि अपने बेटा बेटी को टिकट देते हैं। उन्होंने आरडेजी पर मुस्लिमों से छल करने का आरोप लगाया। नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने समाज के हर तबके के विकास के लिया काम किया है।

Share:

  • दक्षिणी गाजा के राफा में इजराइल की एयर स्ट्राइक, 6 बच्चों सहित 9 फिलिस्तीनियों की मौत

    Sat Apr 20 , 2024
    नई दिल्ली: दक्षिण गाजा के राफा में इजराइली हवाई हमले में कम से कम नौ लोग की मौत हो गई. मृतकों में छह बच्चे शामिल हैं. इजराइल का फिलिस्तीनी क्षेत्र में लगभग सात महीने लगातार हमला चल रहा है. इस्लामिक आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ इजराइल के युद्ध से मध्य पूर्व में लगातार टेंशन बढ़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved