img-fluid

‘मैंने जीवन में ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा’, शरद पवार ने PM मोदी पर कही ये बात

November 16, 2023

मुंबई: एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिना नाम लिए निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने समय में कई प्रधानमंत्रियों को देखा और उनका भाषण सुना है लेकिन मैंने जीवन में कभी ऐसा कोई प्रधानमंत्री नहीं देखा जो किसी प्रदेश में जाने के बाद वहां के मुख्यमंत्रियों पर निजी बयान दिया हो. शरद पवार ने कहा कि मैंने कभी ऐसा कोई प्रधानमंत्री नहीं देखा जो किसी मुख्यमंत्री का नाम लेकर उन पर आरोप लगाते हों.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार मुंबई में मर्चेंट एसोसिएशन की एक बैठक में व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान शरद पवार ने व्यापारियों और किसानों की समस्याओं पर गंभीर चर्चा की. उन्होंने किसानों और व्यापारियों के हित को लेकर भी केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधा.


जल्द सीट बंटवारे पर भी होगी चर्चा
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस दौरान एक सवाल के जवाब में महाविकास अघाड़ी की सीटों के बंटवारे को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के नेताओं के साथ स्थानीय पहलुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा, इसके बाद तीनों दलों के बीच सीटों का बंटवारा होगा.

वहीं दिवाली पर अजित पवार के साथ देखे जाने पर पूछे गए सवाल के संदर्भ में उन्होंने कहा कि हम एक साथ त्योहार मनाते हैं, ये हमारे परिवार की परंपरा है, इसका राजनीतिक महत्व नहीं है. दरअसल पिछले दिनों दिवाली पर अजित पवार अपने पूरे परिवार के साथ शरद पवार से मिलने पहुंचे थे.

केंद्र को व्यापारी-किसान की चिंता नहीं- शरद पवार
शरद पवार ने कहा कि व्यापार और सहकारी क्षेत्र में जो भी लोक कल्याणकारी कानून पारित किये गये हैं, वे किसानों और व्यापारियों के हित में नहीं लगते. उन्होंने कहा कि हर व्यापारी और किसान चार पैसे कमाने के लिए मेहनत करते हैं लेकिन इस संबंध में सरकार का नजरिया ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो इस संबंध में नीतियां तैयार की हैं, वे किसानों और व्यापारियों के हित में नहीं हैं. शरद पवार ने कहा कि अफसोस की बात है कि प्रधानमंत्री का ध्यान इस समस्या की तरफ नहीं है.

Share:

  • चुनाव प्रचार थमा, पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला | Election campaign stopped, police took out flag march

    Thu Nov 16 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved