img-fluid

Prajwal Revanna: मेरी बस एक ही गलती है… रेप के मामले में दोषी पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने तोड़ी चुप्पी

August 03, 2025

नई दिल्‍ली । घरेलू सहायिका(domestic help) के साथ बलात्कार (rape)के मामलों में दोषी करार(convicted) दिए गए और सजा सुनाए जाने का इंतजार कर रहे प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna)ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कोर्ट के सामने कम सजा देने की अपील करने वाले रेवन्ना ने दावा किया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। दोषी ठहराए जाने के दौरान रेवन्ना ने कहा कि उनकी एकमात्र गलती राजनीति में तेजी के साथ आगे बढ़ने की है। गौरतलब है कि जनता दल सेक्यूलर के निलंबित नेता और पूर्व सांसद रेवन्ना के ऊपर उनके फार्म हाउस पर काम करने वाली एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उनके ऊपर तीन और मामले चल रहे हैं।


रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को जब जज ने महिला सहायिका से रेप के मामले में प्रज्वल को दोषी करार दिया, तो वह अदालत में ही रो पड़ा। इसके बाद उसने जज के सामने कम सजा देने की मांग की। पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार से आने वाले रेवन्ना ने अदालत में कहा कि उसने मैकेनिकल से इंजीनियरिंग की है। वह हमेशा से ही पढ़ाई में अच्छा रहा है। उसने कहा, “वे कहते हैं कि मैंने कई महिलाओं के साथ बलात्कार किया है, लेकिन कोई भी महिला स्वेच्छा से शिकायत करने नहीं आई है, वे चुनाव (पिछले साल लोकसभा चुनाव) से छह दिन पहले आई थीं… अभियोजन पक्ष उन्हें जानबूझकर लेकर आया और शिकायत दर्ज करवाई।”

प्रज्वल ने कहा कि महिला (पीड़िता) ने कथित बलात्कार के बारे में अपने पति या रिश्तेदारों समेत किसी से भी शिकायत नहीं की थी। प्रज्वल ने कहा कि जब कुछ वीडियो प्रसारित हुए, तो उसने आकर शिकायत दर्ज कराई। पूर्व सांसद ने कहा, “मेरा एक परिवार है, मैंने छह महीने से अपने माता-पिता को नहीं देखा… कृपया मुझे कम सजा दें, मैं अदालत से यही अनुरोध करता हूं।” पिछले साल मई में जर्मनी से आने पर गिरफ्तार किए गए प्रज्वल ने कहा, “मैंने अपने जीवन में बस यही गलती की है कि मैं राजनीति में तेजी से आगे बढ़ा।”

सांसदों/विधायकों की विशेष अदालत के जज संतोष गजानन भट ने शुक्रवार को 34 वर्षीय प्रज्वल को यौन शोषण और बलात्कार के चार मामलों में से एक में दोषी ठहराया था। अदालत शनिवार को सजा सुना सकती है।

मामला हासन जिले के होलेनरसीपुरा में रेवन्ना परिवार के फार्महाउस में सहायिका के रूप में काम करने वाली 48 वर्षीय महिला से संबंधित है। साल 2021 में फार्म हाउस और बेंगलुरु में स्थित रेवन्ना के आवास पर महिला से कथित तौर पर दो बार बलात्कार किया गया। आरोपी ने इस कृत्य को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया था।

Share:

  • कैंसर से पीडि़त मशहूर तमिल एक्टर मदन बॉब का निधन, 71 की उम्र में ली अंतिम सांस...

    Sun Aug 3 , 2025
    नई दिल्ली. साउथ सिनेमा (South Cinema) से एक दुखद खबर सामने आ रही है. जाने-माने तमिल एक्टर, कॉमेडियन, संगीतकार और टीवी कलाकार एस. कृष्णमूर्ति उर्फ मदन बॉब (Madan Bob) का निधन हो गया है. 71 की उम्र में उन्होंने बीती रात (2 अगस्त) को चेन्नई (Chennai) में अंतिम सांस ली. एक्टर की मौत से उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved