img-fluid

मैं बांग्लादेश को पीएम मोदी पर छोड़ देता हूं…बोले डोनाल्ड ट्रंप

February 14, 2025

वाशिंगटन डीसी. अमेरिका (America) दौरे पर गए प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सामने राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने बड़ी बात कही है. भारत के पड़ोस बांग्लादेश (Bangladesh) में चल रही राजनीतिक हलचलों पर ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकन डीप स्टेट का बांग्लादेश में कोई रोल नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि बांग्लादेश का ख्याल पीएम मोदी रखेंगे.


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन पर सवाल पूछा गया था. एक पत्रकार ने ट्रंप से पूछा, “आप बांग्लादेश के बारे में क्या कहना चाहेंगे, क्योंकि हमने देखा कि और ये साफ दिखता भी है बाइडेन प्रशासन के दौरान कैसे अमेरिका का डीप स्टेट वहां काम कर रहा था? फिर मोहम्मद यूनुस जूनियर सोरोस से भी मिले. आप पूरे परिपेक्ष्य में बांग्लादेश के बारे में क्या कहना चाहेंगे?

इस प्रश्न के जवाब में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे डीप स्टेट का वहां कोई रोल नहीं है.

ट्रंप ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा, “देखिए… हमारे डीप स्टेट की कोई भूमिका नहीं है. यह एक ऐसा मसला है जिस पर प्रधानमंत्री लंबे समय से काम कर रहे हैं और इस पर काफी वर्षों से काम कर चुके हैं… मैं इसके बारे में पढ़ रहा हूं. मैं बांग्लादेश को अब प्रधानमंत्री के हाथों में छोड़ता हूं.”

राष्ट्रपति ट्रंप ने जब ये बात कही तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके बगल में ही बैठे थे.

बता दें कि पिछले ही महीने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस ने ढाका में एलेक्स सोरोस से बात की थी. एलेक्स सोरोस ने मोहम्मद यूनुस को मानवाधिकारों का चैम्पियन बताया था. एलेक्स सोरोस जॉर्ज सोरोस के बेटे हैं और उनके मालदार एनजीओ द ओपन सोसायटी फाउंडेशन के चेयरमैन हैं.

जॉर्ज सोरोस पर बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन करवाने के आरोप लगते रहते हैं.

लेकिन डोनाल्ड ट्रंप बांग्लादेश को लेकर सख्त विदेश नीति का पालन कर रहे हैं. सत्ता में आते ही उन्होंने USAID के जरिये बांग्लादेश को मिलने वाली अमेरिकी मदद पर रोक लगा दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बांग्लादेश के घटनाक्रम पर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बात की है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इस चर्चा की जानकारी दी है. विक्रम मिसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश में हाल की घटनाओं और भारत इस पूरी स्थिति को किस तरह से देखता है, इस संबंध में अपने विचार और या कहें कि अपनी चिंताएं साझा कीं. मुझे लगता है कि हम आशा करते हैं कि बांग्लादेश में स्थिति भी उस दिशा में आगे बढ़ेगी जहां हम उनके साथ रचनात्मक और स्थिर तरीके से संबंधों को आगे बढ़ा सकते हैं, लेकिन उस स्थिति के बारे में चिंताएं हैं, और प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के साथ उन विचारों को साझा किया.

Share:

  • हफ्ते भर के अंदर आरोपी को सरेंडर करने का आदेश, SC ने ED केस में रद्द की जमानत; जानें पूरा मामला

    Fri Feb 14 , 2025
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने पटना हाई कोर्ट(Patna High Court) के आदेश को रद्द करते हुए ईडी केस (ed case)में आरोपी के आत्मसमर्पण का आदेश(order for surrender of accused) दिया। जस्टिस बेला एम त्रिवेदी ने हाई कोर्ट द्वारा जारी जमानत आदेश को हल्का और लापरवाही भरा बताया। गुरुवार को जारी आदेश में शीर्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved