
डेस्क। साउथ एक्टर धनुष (Dhanush) इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ (Tere Ishq Main) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच धनुष का एक इंटरव्यू (Interview) सामने सामने आया, जिसमें अभिनेता अपनी पूर्व पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते नजर आए।
हाल ही में, धनुष और मृणाल ठाकुर की डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब एक वायरल वीडियो में दोनों को हाथ पकड़े और नजदीकी बातचीत करते देखा गया। यह वीडियो मृणाल की फिल्म “सन ऑफ सरदार 2” की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान का था, जिसमें धनुष भी शामिल हुए थे। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी, और प्रशंसकों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं।
इंटरव्यू में धनुष ने बताया था कि उन्हें ऐश्वर्या पंसद है इसलिए उनसे शादी की। न कि उनके मशहूर उपनाम (रजनीकांत की बेटी होने के कारण) की वजह से। धनुष और ऐश्वर्या की शादी 2004 में हुई थी, जो एक अरेंज मैरिज थी। दोनों के दो बेटे हैं, यत्र और लिंगा। 18 साल साथ रहने के बाद, जनवरी 2022 में दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने तलाक की घोषणा की थी। ऐश्वर्या से तलाक होने पर धनुष ने कहा था, “18 साल का साथ दोस्तों, जोड़े और माता-पिता के रूप में रहा। अब हमने अलग होने का फैसला किया है ताकि खुद को बेहतर समझ सकें। कृपया हमारी निजता का सम्मान करें।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved