
नई दिल्ली. ईरान (Iran) ने एक बार फिर इजरायल (Israel) पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलें (Ballistic missiles) दागी हैं. इजरायली सेना ने बताया कि इस हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, और मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया गया. इस बीच अमेरिकी (US) राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इजरायल-ईरान से शांति के लिए डील करने की अपील की है. उन्होंने उम्मीद भी जताई कि दोनों कट्टर दुश्मन “समझौता करेंगे.”
किसी चीज का श्रेय नहीं लेता- ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “मैं बहुत कुछ करता हूं, और कभी किसी चीज का श्रेय नहीं लेता, लेकिन यह ठीक है, लोग समझते हैं. हम मध्य पूर्व को फिर से महान बनाएंगे.” ट्रंप की ये अपील तब आई है जब अमेरिका और ईरान में चल रही न्यूक्लियर डील पर बातचीत रद्द कर दी गई है. दोनों देशों में छठे दौर की बातचीत आज, रविवार को ही होनी थी.
तेहरान में धमाके, इराक ने किया एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव
इजरायल-ईरान में तनाव के बीच ईरान के तेहरान में पांच कार बम धमाके हुए हैं. इस घटना के लिए ईरान ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं इजरायल की तरफ से किए जा रहे हमलों को रोकने के लिए इराक ने अपना एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया है.
इसके लिए ईरान ने अनुरोध किया था. ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने इराक से अपील की कि वह इस्लामिक गणराज्य पर हमले करने के लिए इजरायल को अपने हवाई क्षेत्र और क्षेत्र का इस्तेमाल करने से रोके.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved