
लखनऊ: एक्ट्रेस दिशा पाटनी (actress Disha Patani) के घर फायरिंग मामले में पुलिस ने 5वें आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 5वें आरोपी को भी एक मुठभेड़ में गिरफ्तार (arrested in encounter) किया गया है. पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी है. इसके बाद घायल अवस्था में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें घायल आरोपी कह रहा है कि अब वह बाबा के यूपी में कभी नहीं आएगा.
25 हजार का इनामिया रामनिवास उर्फ दीपक उर्फ दीपू पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है, पुलिस की गोली उसके पैर में लगी है. यह आरोपी रेकी करने में और घटना में शामिल रहा है. इसे पेट्रोल पंप की फुटेज में देखा गया था. रामनिवास राजस्थान का रहने वाला है. उसके पास से एक पिस्टल और बाइक बरामद कर लिया गया है. उसका एक अन्य साथी भी पकड़ा गया है. उसका नाम अनिल बताया जा रहा है, जो सोनीपत का रहने वाला है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved