img-fluid

तूफानों से खेलता हूं मैं और मैं खुद भी एक तूफान हूं – हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज

February 17, 2025


अम्बाला । हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज (Haryana Cabinet Minister Anil Vij) ने कहा कि तूफानों से खेलता हूं मैं (I play with Storms) और मैं खुद भी एक तूफान हूं (I am also a Storm) ।

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अम्बाला सदर चुनाव के लिए आज आयोजित भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन कार्यक्रम में पंक्तियां पढ़ते हुए कहा कि “तूफानों से खेलता हूं मैं, मैं खुद भी एक तूफान हूं, हमसे टकराने वालों के लिए, उनके खात्मे का पैगाम हूं“। हजारों कार्यकर्ताओं के आपार जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा विज ने जब इन पंक्तियों को पढ़ा तो भाजपा कार्यकर्ता जोश से लबरेज हो गए और उत्साह एवं चुनावी माहौल में डूबे कार्यकर्ताओं ने “अनिल विज जिंदाबाद” के नारे लगाए। विज ने जोशिले अंदाज में कहा कि “विकास का जो रथ अम्बाला छावनी में मैने चलाया है, उसे और तेजी से चलाने के लिए आज उस रथ के साथ 32 घोड़े जुड़ रहे हैं। सभी मिलकर सभी अम्बाला छावनी को सुंदर और हरियाणा का सबसे बेहतरीन शहर बनाएंगे”।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने विरोधियों को मंच से जवाब देते हुए कहा कि चुनाव में “कुछ कठनाईयां आती है और प्रत्याशियों को उस ओर ध्यान नहीं देना है। दिशा भ्रम करने के लिए अगर कोई खेल खेलता है तो आपने पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता होकर काम करना है और आपको किसी बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है”। उन्होंने कहा प्रत्याशियों ने केवल अपना चुनाव लड़ने की तरफ ध्यान देना है। कुछ शरारती तत्वों ने विधानसभा चुनाव में हमें भटकाने की कोशिश की थी, मगर प्रत्याशियों को उनके बहकावे में नहीं आते हुए अपने लक्ष्य को अर्जुन की तरह मछली की आंख पर निगाह रखते हुए चुनाव जीतने पर ध्यान देना है।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि “मैनें जो इतने वर्षों से अम्बाला छावनी में विकास हेतु मेहनत की है मुझे इस चुनाव में चेयरमैन के अलावा 32 की 32 सीटें भाजपा की झोली में चाहिए”। उन्होंने प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं को कहा कि वह पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरे। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज पूरी अम्बाला छावनी में उत्सव का माहौल है, चारों तरफ हर दिशा, हर सड़क, हर मार्ग से भाजपा प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के साथ झूमते-नाचते-गाते हुए, एक त्यौहार मनाते हुए यहां पर नामांकन करने के लिए पहुंचे हैं। वह भाजपा के सभी उम्मीदवारों को विजयश्री का आर्शीवाद देते हैं।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी तक मैं अकेला अपने शहर का विकास करने में कई वर्षों से लगा था और हमने विकास किया भी। हमारे विकास की कहानी स्वयं बोलती है। मगर मुझे हर वार्ड तक काम करने के लिए 32 हाथों की आवश्यकता है क्योंकि गली, मोहल्ले तक काम उन्हें ही करने पड़ रहे हैं। यदि आज कोई सबसे ज्यादा खुश है तो वह “अनिल विज” है क्योंकि उन्हें आज 32 प्रतिनिधि और मिलने जा रहे हैं जो उनके विकास के कार्यों में हाथ बंटाएंगे। बिजली, पानी, सड़क व सफाई नगर पालिका का प्रमुख दायित्व है और उन्हें विश्वास है कि चेयरमैन और प्रत्याशी सभी मिलकर काम करेंगे।

Share:

  • अस्वस्थ होने से आज के सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने

    Mon Feb 17 , 2025
    मुंबई । महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने अस्वस्थ होने से (Due to Ill Health) आज के सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए (Canceled all today’s Scheduled Programs) । उन्हें आज पुणे में कई कार्यक्रमों में शामिल होना था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वे इनमें शामिल नहीं हो पाएंगे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved