img-fluid

मैं वचन देती हूं कि…सोनम ने रिसेप्शन के दिन राजा से किया था ये प्रॉमिस

June 17, 2025

इंदौर: इंदौर (Indore) के राजा रघुवंशी मर्डर केस (Raja Raghuvanshi Murder Case) की जांच के बीच एक और वीडियो सामने आया है, इसमें राजा और सोनम दोनों शादी के बाद रिसेप्शन के दौरान काफी खुश दिख रहे हैं. वीडियो में देखा और सुना जा सकता है कि मंच का संचालन कर रहा शख्स दोनों से कुछ सवाल करता है और एक दूसरे को वचन दिलाता है.

इस दौरान सोनम कहती है, ”मैं सोनम वचन देती हूं कि शादी के बाद ये अपने दोस्तों के साथ कहीं भी जाए, कहीं भी पार्टी करे, कहीं भी मुहंकाला करे, ये सवाल नहीं करूंगी कि कहां थे, कहां गए थे.”

राजा को मॉडरेटर वचन दिलाता है. इसमें राजा कहता है कि मैं साल में एक बार वर्ल्ड टूर पर ले जाऊंगा. सोनम और राजा दोनों इस दौरान काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और खूब हंसते हैं.


राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस ने सोनम समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार (17 जून) को पुलिस राज कुशवाहा को छोड़कर अन्य 4 आरोपियों को उस जगह ले गई, जहां पर शिलॉन्ग में राजा की हत्या हुई थी. पुलिस सीन रिक्रिएट करेगी.

सोनम और राजा की 11 मई को इंदौर में शादी हुई थी. इसके बाद 20 मई को दोनों हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलॉन्ग गए. 23 मई को दोनों लापता हो गए. इसके बाद 2 जून को राजा की लाश मिली. इसके बाद पुलिस ने सोनम की तलाश तेज की, 8-9 जून को अचानक सोनम यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे से कॉल की.

इसी दौरान उसके कथित बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा समेत तीन अन्य विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान तीनों ने हत्या की बात कबूली है. राजा और सोनम पर हत्या के लिए सुपारी देने का आरोप है. पुलिस ने वो हथियार भी बरामद कर लिया है, जिससे राजा की हत्या की गई थी.

Share:

  • राजा रघुवंशी केस में क्राइम सीन रिक्रिएट हुआ, हत्या के वक्त मौजूद थी सोनम, 2 हथियारों का किया इस्तेमाल

    Tue Jun 17 , 2025
    इंदौर: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder case) में मेघालय पुलिस (Meghalaya Police0 ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं. शिलांग एसपी विवेक स्येम ने बताया कि 23 मई को सोहरा के वेइसाडोंग फॉल्स के पास राजा की हत्या में एक नहीं, बल्कि दो डाव (धारदार हथियार) का इस्तेमाल किया गया. एक डाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved