img-fluid

बाबा सिद्दीकी और मूसेवाला के मर्डर का राज खोल दूंगा…लॉरेंस की धमकी से बौखलाया पाकिस्तानी डॉन

May 03, 2025

चंडीगढ़। पाकिस्तानी डान शहजाद भट्टी ने कहा है कि वह पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Singer Sidhu Moosewala) और मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के राज खोल देगा। गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी से बौखलाए शहजाद भट्टी ने कहा कि अगर देश की बात आएगी तो चुप नहीं बैठेंगे।

भट्टी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मेरा यह वीडियो लॉरेंस के लिए है जिसने कहा है कि पाकिस्तान में घुसकर एक लाख मुस्लिमों को मारेगा। पहले तो मैं बता देना चाहता हूं की पाकिस्तान तो बहुत दूर की बात है तुम किसी देश में एक चिड़िया तक नहीं मार सकते हो। मैं तुम्हें अच्छे से जानता है और तू भी जानता है कि मेरा सिस्टम क्या है और क्या नहीं। अब से दोस्ती खत्म कोई बात नहीं सुनूंगा।

भट्टी ने कहा कि मुझे मजबूर न करो वे तमाम ऑडियो, वीडियो और मैसेज मीडिया में दूंगा जिस के बाद तुम्हारी सरकार तुम से सवाल जवाब करेगी। जिस में मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को किस राजनेता के कहने पर मारा गया। उसने कहा कि तुम सब को पहले ही पता है की जीशान अख्तर पहले से ही बाबा सिद्दीकी हत्या में शामिल है वह फरार चल रहा है। वह किस के पास है ये सभी को पता है। किस की शह पर यह हत्याकांड हुआ मेरे पास सारे सबूत है।


भट्टी ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला को किस ने मरवाया मेरे पास सभी सबूत है। भट्टी ने कहा कि जब मुझे मूंछ नहीं आई थी तब से गोलियों की आवाज सुन रहा हूं। जेल से बाहर आकर खुद मैदान में लड़ना। इससे पहले वीडियो काल पर लॉरेंस से शहजाद भट्टी को ईद की बधाई दी थी। पहलगाम हमले के बाद लॉरेंस ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी जिस में लिखा था कि बेगुनाह लोगों को मारा गया हम जल्द इस का बदला लेगें।

इन्होंने हमारे नाजायज आदमी मारे है हम इन का एक ही ऐसा मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा। तुम हाथ मिलाओगे तो हम गले लगाएंगे अगर आंख दिखाओगे तो आंखें निकाल लेगें। लेकिन अब दोनों में ठन गई है। हालांकि शहजाद भट्टी का वीडियो जारी होने के बाद पुलिस भी सतर्क हो गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि गैंगवार हो सकती है। वीडियो को लेकर साइबर सैल भी जांच कर रहा है।

Share:

  • पाकिस्तानी जहाजों के भारतीय बंदगाहों में प्रवेश के साथ ही आयात-निर्यात पर रोक लगा दी मोदी सरकार ने

    Sat May 3 , 2025
    नई दिल्ली । मोदी सरकार (Modi Government) ने पाकिस्तानी जहाजों के भारतीय बंदगाहों में प्रवेश के साथ ही (Along with the entry of Pakistani Ships into Indian Ports) आयात-निर्यात पर रोक लगा दी (Banned Import and Export) । पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय ने पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों के भारतीय बंदरगाहों में प्रवेश पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved