img-fluid

‘तलाक के बारे में सोचा…, बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या ने किया खुलासा…

November 02, 2025

मुंबई। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan) की शादीशुदा जिंदगी को लेकर तमाम तरह की अटकलें लंबे समय से लगाई जाती रही हैं। बीते दिनों ऐसे दावे भी किए गए कि दोनों तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि, इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और न ही किसी तरह की आधिकारिक पु्ष्टि हो सकी है।

बॉलीबुड की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन ने 1 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन मनाया. 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद ऐश्वर्या ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ी. अपनी आकर्षक शख्सियत और प्रतिभा से ऐश्वर्या न सिर्फ बॉलीवुड सुपरस्टार बनीं बल्कि सभी दिलों में जगह भी बनाई. पर्सनल लाइफ की बार करें तो ऐश्वर्या ने 2007 में एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी की थी. 2011 में उन्होंने बेटी आराध्या बच्चन का दुनिया में स्वागत किया था.



बच्चन परिवार में शादी करना कैसा था?
अभिषेक बच्चन से आलीशान शादी के बाद ऐश्वर्या अपने खूबसूरत परिवार के बारे में बात की थी. 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू दिया था. भारत की ‘सबसे प्रमुख और प्रसिद्ध एक्टिंग फैमिली’ में शादी करने का अनुभव कैसा है, ये सवाल पूछे जाने पर ऐश्वर्या ने जवाब दिया, ‘मैंने अभिषेक से शादी की है, और बहुत-बहुत खुशी से.’ अभिषेक ने बीच में कूदकर मजाक में कहा था, ‘अच्छा ऑब्जर्वेशन.’ ऐश्वर्या ने आगे कहा था, ‘नहीं, मेरा मतलब है, सचमुच यही है, आप जानते हैं. हम दोनों शादीशुदा हैं और बहुत खुश हैं, अद्भुत माता-पिता का आशीर्वाद हमारे ऊपर है. इसलिए हम दोनों कहते रहते हैं कि अब हमारे पास दो सेट माता-पिता हैं. उनकी फैमिली में शादी करके मुझे लगता है कि मैं पूरी तरह घर पर हूं. जब वो कहते हैं कि उन्होंने बेटी को आमंत्रित किया है, तो मुझे लगता है कि मुझे नए माता-पिता मिले हैं. ये सचमुच नया या अलग माहौल नहीं है. भले ही हाँ, दुनिया के लिए ये फिल्म इंडस्ट्री का प्रीमियर फैमिली है. मेरा मतलब…’

ऐश्वर्या ने आगे कहा था, ‘क्योंकि हम एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं, और वो इतने नॉर्मल हैं. आप जानते हैं, कहने की हिम्मत करती हूं, सांस्कृतिक रूप से मजबूत, मूल्यों पर मजबूत, परिवार पर… यही वो मूल्य हैं जिनके साथ मैं बड़ी हुई हूं. यही वो पारिवारिक माहौल है जिसमें मैं पली-बढ़ी हूं. इसलिए मैं बहुत-बहुत सहज हूं.’ जब इंटरव्यूअर ने कहा, ‘तो आपके प्रसिद्ध ससुर (अमिताभ बच्चन) सिर्फ आपके ससुर हैं?’ ऐश्वर्या ने जवाब दिया, ‘मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से, हां. मेरा मतलब ‘सिर्फ’ कहकर इसे कम करना नहीं है. मैं कहूंगी कि वो पूरे प्यार, सम्मान और आदर के साथ हैं. वो और मां (जया बच्चन), मेरे लिए पा और मां हैं और मैं आभारी हूं कि मुझे जिस तरह अपनाया और प्यार दिया गया है.’

 

तलाक के बारे में सोचती हैं ऐश्वर्या?
इसके अलावा टीवी शो होस्ट ओपरा विनफ्रे को भी अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने इंटरव्यू दिया था. इस अनोखे इंटरव्यू में होस्ट ने दोनों के करियर, निजी जीवन और शादी पर गहराई से बात की थी. ओपरा ने अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी के बाहर की अफरा-तफरी दिखाने वाला एक वीडियो क्लिप चलाया था और पूछा कि भारतीय शादियां कितनी विस्तृत होती हैं. अभिषेक ने बताया कि भारतीय शादियां काफी लंबी होती हैं, क्योंकि भारतीय हर चीज को सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं. ओपरा ने मजाक में कहा था कि इतनी भव्य शादी के बाद तलाक लेना मुश्किल होगा. ऐश्वर्या ने तुरंत जवाब दिया था, ‘हम उस विचार को एंटरटेन करने की कोशिश भी नहीं करते.’

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की पहली मुलाकात ‘धाई अक्षर प्रेम के’ (2000) और ‘कुछ ना कहो’ (2003) में साथ काम करते हुए हुई थी. फिल्म ‘गुरु’ (2007) की शूटिंग के दौरान उनका रिश्ता गहरा हुआ और दोनों को प्यार हो गया. फिल्म के न्यूयॉर्क प्रीमियर के बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया और उन्होंने हां कह दी. कपल ने 20 अप्रैल 2007 को मुंबई में बच्चन निवास प्रतीक्षा में करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. दोनों की एक बेटी है.

Share:

  • मूसाखेड़ी क्षेत्र की सडक़ों में 7 दिन में सुधार के निर्देश

    Sun Nov 2 , 2025
    इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मूसाखेड़ी क्षेत्र में सडक़ों की स्थिति में अगले 7 दिन के अंदर सुधार करने के निर्देश दिए हैं। इस क्षेत्र में मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा फ्लायओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में सर्विस रोड और वैकल्पिक रास्ते को सही रखना उनकी जिम्मेदारी है, लेकिन इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved