img-fluid

मुझे 40 लाख चाहिए… दिल्ली CM आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए मांगा चंदा

January 12, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग कैंपेन की शुरुआत की है. उन्होंने चुनाव के लिए दिल्ली की जनता से मदद मांगी हैं. आतिशी ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए मुझे पैसों की जरूरत है. चुनाव लड़ने के लिए मुझे 40 लाख रुपये चाहिए. मेरे क्राउड फंडिग अभियान का समर्थन करें. आतिशी ने कहा है कि हम उद्योगपति से चंदा नहीं लेंगे. हम जनता के चंदे से चुनाव लड़ेंगे.

आतिशी ने athishi.aamaadmiparty.org नाम से लिंक जारी कर कहा कि नेता अगर जनता के चंदे से चुनाव लड़ेगा तो बनने वाली सरकार उनके लिए काम करेगी और अगर उद्योगपति से पैसा लेकर लड़ेगा तो उनके लिए काम करेगी.

आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जब से आम आदमी पार्टी बनी है तब से दिल्ली के आम लोगों ने आम आदमी पार्टी को सपोर्ट और चुनाव लड़ने के लिए चंदा दिया. 2013 में भी लोगों ने चुनाव में छोटे छोटे डोनेशन दिया. 2013 में जब पहला चुनाव लड़े थे घर घर जाते थे लोग छोटे छोटे डोनेशन देते थे. नुक्कड़ सभा के बाद हम एक चादर फैलाते थे लोग 10 रुपए, 50 रुपए और 100 रुपए लोग उसमें डालते थे


उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की ईमानदारी की राजनीति इसलिए हो पाई है कि हम बड़े-बड़े बिजनेसमैन से चंदा नहीं लेते थे. जिन दलों ने बिजनेसमैन से पैसा लिया फिर उनकी सरकारें बिजनेसमैन के लिए काम करती हैं. हम चुनाव लड़ने के लिए उद्योगपति दोस्तों से नहीं लेते. जो उद्योगपतियों से चंदा लेकर चुनाव लड़ते हैं उनकी सरकार उनके लिए ही काम करती है.

मगर आम आदमी पार्टी की दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार आम लोगों के लिए काम करती है क्योंकि वही चुनाव लड़वाते हैं. अगर हमने बड़े बड़े स्कूलों, अस्पतालों या दवा कंपनियों से चुनाव लडा होता तो हम उनको ठीक नहीं कर पाते. सीएम बनने के बाद सैकड़ों करोड़ के सड़क-स्कूल के उद्घाटन किए हैं अगर हम इन स्कूल बनवाने वालों से करप्शन के पैसे लेते थे फ्लाईओवर और सड़क चूने लगते.

आतिशी ने कहा कि आज मैं अपने चुनाव के लिए एक क्राउड फंडिंग की शुरुआत कर रही हूं. जो 40 लाख रुपए मुझे चाहिए चुनाव लड़ने के लिए. दिल्ली और देश के लोगों से अपील है कि मुझे डोनेट करेंगे. atishi.aamaadmiparty.org इस लिंक पर जाकर आप डोनेट कर सकते हैं.

Share:

  • बीजापुर में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर; रुक-रुककर हो रही गोलीबारी

    Sun Jan 12 , 2025
    बीजापुर. बीजापुर (Bijapur) के नेशनल पार्क (National Park) क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों (Naxalites) की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बल ( security forces) की टीम ने नक्सली विरोधी अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान रविवार की सुबह नेशनल पार्क क्षेत्र में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ अब भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved