
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से आतंकवाद (Terrorism) को दिए जा रहे समर्थन को बेनकाब करने के लिए भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल (Indian all-party Delegation) दुनिया के कई देशों के दौरे पर हैं. इनमें बीजेपी सांसदों (BJP MP) के अलावा विपक्ष के कई नेता खासकर कांग्रेस (Congress) सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) भी शामिल हैं. वो विदेश में भारत सरकार का मजबूती के साथ पक्ष रख रहे हैं. इसी को लेकर अब कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने थरूर पर जमकर निशाना साधा है.
कांग्रेस नेता उदित राज ने बुधवार (28 मई, 2025) को एक्स पर किए एक पोस्ट को रिपोस्ट कर शशि थरूर को टैग किया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि काश मैं प्रधानमंत्री मोदी को मना सकता कि वे आपको बीजेपी का सुपर प्रवक्ता घोषित कर दें, यहां तक कि भारत आने से पहले ही विदेश मंत्री घोषित कर दें.
उदित राज ने थरूर पर निशाना साधते हुए कहा कि आप कांग्रेस के स्वर्णिम इतिहास को यह कहकर कैसे बदनाम कर सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भारत ने कभी भी LOC और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार नहीं की. 1965 में भारतीय सेना ने कई जगहों पर पाकिस्तान में प्रवेश किया, जिससे लाहौर सेक्टर में पाकिस्तानियों को पूरी तरह से आश्चर्य हुआ. उन्होंने आगे कहा कि 1971 में भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए और UPA सरकार के दौरान कई सर्जिकल स्ट्राइक की गईं, लेकिन राजनीतिक रूप से भुनाने के लिए ढोल नहीं पीटा गया. जिस पार्टी ने आपको इतना कुछ दिया, उसके साथ आप इतने बेईमान कैसे हो सकते हैं?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved