img-fluid

यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए जल्द से जल्द पुतिन से मिलना चाहता हूं, दावोस फोरम में बोले राष्ट्रपति ट्रंप

January 24, 2025

नई दिल्ली. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने स्विट्जरलैंड (Switzerland) के दावोस (Davos) में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) से जल्द मुलाकात करना चाहते हैं. ट्रंप का मानना है कि लगभग तीन साल से चल रहा ये युद्ध बड़ी जनहानि का कारण बन रहा है और इसे समाप्त करने की जरूरत है. उनके मुताबिक यह न सिर्फ आर्थिक बल्कि मानवीय नजरिए से भी अहम है कि युद्ध का अंत हो.



डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव से पहले कई बार दावा किया था कि अगर उनका कार्यकाल शुरू होता है तो उनके पहले दिन में ही यूक्रेन और रूस के बीच समझौता हो जाएगा. ट्रंप चार दिन पहले 20 जनवरी को व्हाइट हाउस में लौटे हैं. हालांकि, उनके सलाहकारों ने अब स्वीकार किया है कि इस युद्ध को समाप्त करने में कुछ महीने लग सकते हैं.

ट्रंप का कहना है, “मैं वास्तव में चाहता हूं कि मैं राष्ट्रपति पुतिन से जल्द मिल सकूं ताकि उस युद्ध को समाप्त किया जा सके. यह युद्ध लाखों जिंदगियां बर्बाद कर रहा है और इसे रोकना बहुत जरूरी है.”

युद्ध समाप्त कराने में चीन की भूमिका अहम, बोले ट्रंप
ट्रंप ने यह भी कहा कि शांति समझौता कराने की अमेरिका की कोशिश अब शुरू हो गई है. हालांकि, उन्होंने इस बारे में और ज्यादा कुछ नहीं बताया. उन्होंने चीन के साथ अमेरिका के अच्छे संबंधों पर भी बात की और उम्मीद की कि चीन इस युद्ध को समाप्त करने में चीन मदद कर सकता है.

रूस के साथ अमेरिका चाहता है शांति?
ट्रंप के इस ऐलान ने वैश्विक राजनीति में हलचल मचा दी है. अमेरिका और रूस के बीच संबंधों के इस कदम को शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है. ट्रंप और पुतिन के अच्छे संबंधों की खबरें भी अक्सर सामने आती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस दिशा में अगले कदम क्या होंगे और क्या सचमुच युद्ध के अंत की कोई राह मिलेगी.

Share:

  • केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवानों को हटाया गया, जानें क्या है वजह

    Fri Jan 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Delhi)और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल(National Convenor Arvind Kejriwal) की पंजाब पुलिस(Punjab Police) की सुरक्षा(Security) हटा दी गई है। दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार दौरान पंजाब पुलिस के जवान केजरीवाल सुरक्षा में तैनात थे, जबकि दिल्ली पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved