
डेस्क: कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (CM Siddaramaiah) ने डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) और उनके समर्थकों को सख्त संदेश दिया. सिद्धारमैया ने कहा कि वे ही 5 सालों तक मुख्यमंत्री (Chief Minister) बने रहेंगे. सिद्धरमैया से सवाल किया गया कि क्या वे पांच साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘हां, मैं रहूंगा. आपको इसमें संदेह क्यों है?’’ सिद्धारमैया का यह बयान उस वक्त आया है जब भारतीय जनता पार्टी और जेडीएस ने दावा किया था कांग्रेस में आपसी मतभेद चल रहा है.
राजनीतिक हलकों में, विशेषकर सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) में, सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के बीच सत्ता-साझाकरण समझौते का हवाला देते हुए इस वर्ष के अंत में मुख्यमंत्री बदले जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. शिवकुमार ने हालांकि मंगलवार को कहा था कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन पर कोई चर्चा नहीं हो रही और उन्होंने राज्य में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया एवं पार्टी की सरकार के हाथ मजबूत करने पर जोर दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved