
अमेठी । अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरीलाल शर्मा (Congress Candidate from Amethi Kishorilal Sharma) ने कहा कि मैं स्मृति ईरानी को हराऊंगा (I will Defeat Smriti Irani) । उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरीलाल शर्मा ने भाजपा की प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को सीधे चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि मैं यहां 1983 से जमीन पर कांग्रेस के लिए काम कर रहा हूं। मैं स्मृति ईरानी को हराऊंगा ।
यहां मीडिया से बातचीत में किशोरी लाल ने अपनी उम्मीदवारी को लेकर कहा कि ये निर्णय शीर्ष नेतृत्व का था। इससे पहले तय नहीं था कि आखिर अमेठी से कौन चुनाव लड़ेगा, लेकिन अब मैं ये बोल रहा हूं कि मैं स्मृति ईरानी को हराऊंगा । कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि बड़ी बात बोल रहा हूं कि मैं यहां गांधी परिवार की नौकरी नहीं कर रहा हूं, मैं यहां का नेता हूं। मैं यूथ कांग्रेस में साल 1983 में अमेठी आया था । मैं कांग्रेस से कोई तनख्वाह नहीं लेता हूं, बल्कि विशुद्ध रूप से नेता हूं। मैं जब अमेठी आया था तब इनसे बहुत बड़ी हैसियत रखता था, लेकिन जिसको जैसे संस्कार मिलते हैं उसको वह वैसे ही प्रदर्शित करता है।
उल्लेखनीय है कि अमेठी कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है। यहां से पहले राहुल गांधी को चुनाव लड़ाए जाने की चर्चाएं चल रही थीं। लेकिन, अमेठी से एक चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी को रायबरेली भेज दिया गया। सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस ने रणनीति के तहत पहली बार यहां से गांधी परिवार के बाहर किसी जमीनी कार्यकर्ता को मौका दिया है। किशोरी लाल शर्मा की यहां अच्छी पकड़ मानी जाती है। उन्होंने काफी काम भी किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved