
नई दिल्ली: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) का याराना काफी पुराना है. दोनों ‘सत्या’ के दौर से एक-दूसरे को जानते हैं. अनुराग ‘सत्या’ से स्क्रीनराइटर के तौर पर जुड़े थे, वहीं मनोज ने भिकू म्हात्रे का किरदार निभाया था. दोनों के बीच क्रिएटिव मतभेद बने रहे हैं. ‘सत्या’ में भिकू म्हात्रे की मौत पर मनोज और अनुराग भिड़ गए थे. ‘शूल’ और ‘कौन’ के बाद दोनों ने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के लिए हाथ मिलाया. तब से दोनों किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए साथ नहीं आए.
मनोज बाजपेयी ने बताया कि अनुराग उनके लिए एक फिल्म लिख रहे थे लेकिन बीच में ही चीजें बिखर गईं. अनुराग, मनोज की लेटेस्ट रिलीज ‘जुगनुमा’ में प्रेजेंटर बने हैं. वे कहते हैं, ‘अचानक, मुझे अनुराग कश्यप के लिए नया प्यार मिल गया है. मेरे और उनके बीच जो है वह कभी नहीं बदलेगा. वह एक समय में बहुत हल्का था. वह बच्चा था, अब जवान हो गया है.’ इसका मतलब यह नहीं है कि यह जोड़ी जल्द ही किसी फिल्म के लिए साथ आएगी.
मनोज फिल्मों में एक्टिंग के अपने अनुभव पर तंज कसते हुए कहते हैं, ‘मुद्दा यह है कि मैं अभी भी उसके साथ ठीक से बातचीत नहीं कर सकता. वह मुझे चिढ़ाता रहता है और इसलिए वह मुझसे मिलता रहता है. मैं खुद को एक फिल्म निर्देशित करते हुए देखता हूं और उसे एक बहुत ही खराब भूमिका में एक्टिंग करते हुए. मैं उसे कास्ट करना चाहता हूं और उसकी जिंदगी नर्क बना देना चाहता हूं. मैं उसे यह एहसास दिलाना चाहता हूं कि एक्टिंग, जिससे वह इन दिनों साउथ सिनेमा में पैसे कमा रहा है, बच्चों का खेल नहीं है.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved