img-fluid

रोज इसी ट्रेन से करूंगी सफर…. हैंडसम TTE पर फिदा हुई लड़की, चुपके से वीडियो बनाया

September 06, 2025

नई दिल्ली। ट्रेन की यात्रा करते समय कई अनजाने लोग मिल जाते हैं। कुछ की दोस्ती भी हो जाती है। एक लड़की को ट्रेन में टिकट चेक करने वाला टीटीई (TTE) इतना पसंद आ गया कि उसने हर दिन ट्रेन से यात्रा करने की बात कह दी। उसने चुपसे से उस टीटीई (TTE) का वीडियो (Video ) भी बना लिया। लड़की ने वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Social media platform Instagram) पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो चुका है। इस वीडियो को 92 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। लोग कमेंट में तरह-तरह की बात भी बोल रहे हैं।


Foodwithepshi नाम के इस इंस्टाग्रम हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए लड़की लिखती है, ‘हाय, अब तो मैं हर दिन ट्रेन से यात्रा करूंगी।’ आपको बता दें कि वीडियो से ट्रेन की पहचान शताब्दी एक्सप्रेस के तौर पर हो रही है। हालांकि, लड़की कहां से कहां की यात्रा कर रही थी इसकी पुष्टि नहीं हो सकती है। इस हैंडल पर सिर्फ 808 फॉलोअर्स हैं, लेकिन वीडियो वायरल हो चुका है।

वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘अगर मैं गलत नहीं हूं तो यह टीटीई हरियाणा से है। सोनीपत में यह ट्रेन में चढ़ा था। चंडीगढ़ में यह मेरी कोच में भी आया था।’

एक यूजर लिखता है, ‘बहन सरकारी नौकर है वह। बहुत सुंदर पत्नी उसे मिलेगी। तुम ख्वाब नहीं देखो।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘दूसरों के भाई, बेटे, बॉयफ्रेंड पर नजर डालती हो। शर्म नहीं आती है? वैसे किस रूट की ट्रेन है?’ एक यूजर व्यंग में लिखती है, टिकट खिड़की से फेंक दो। फिर वह तुम्हें लेकर स्टेशन जाएगाष

Share:

  • भारत ने ट्रंप के सलाहकार की ब्राह्मण वाली टिप्पणी पर दी कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- दोनों देशों के बीच...

    Sat Sep 6 , 2025
    नई दिल्ली । भारत (India) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो (Peter Navarro) की हालिया टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारत द्वारा रूस से तेल आयात करने के मामले में नवारों ने आरोप लगाया था कि ब्राह्मण आम भारतीयों की कीमत पर मुनाफाखोरी कर रहे हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved