
डेस्क: ब्रिटेन की पूर्व सांसद केट नाइवेटन (Kate Kniveton) ने पहली बार अपनी शादीशुदा जिंदगी में हुए अत्याचारों को सार्वजनिक रूप से साझा किया है. उन्होंने अपने पूर्व पति और कंजरवेटिव पार्टी के सांसद एंड्रयू ग्रिफिथ्स (Andrew Griffiths) पर रेप, शारीरिक व मानसिक हिंसा और नवजात बेटी के साथ दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों को लेकर सोशल मीडिया से लेकर ब्रिटिश संसद तक बहस छिड़ गई है.
ITV की डॉक्यूमेंट्री ‘Breaking the Silence: Kate’s Story’ में नाइवेटन ने बताया कि एंड्रयू ग्रिफिथ्स ने उन्हें उस समय यौन शोषण का शिकार बनाया जब वे सो रही थीं. उन्होंने कहा, “मैं अक्सर रात में जागती तो पाती कि वह मेरे साथ जबरदस्ती कर रहा है. कई बार मैं चुप रहती, लेकिन कभी-कभी रोने लगती थी और जब मैं रोती, तो वह गुस्से में मुझे बिस्तर से लात मारकर बाहर निकाल देता था.” वो आगे कहती हैं कि कई बार उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया या घर छोड़ दिया ताकि हिंसा से बच सकें.
नाइवेटन का दावा है कि वह 10 साल तक शादी में मानसिक और शारीरिक शोषण की शिकार रहीं और अलग होने के बाद भी पांच साल तक ग्रिफिथ्स ने कानूनी प्रक्रियाओं के जरिए उन्हें प्रताड़ित किया. उन्होंने कहा, “लोग सोचते हैं कि ऐसा केवल गरीब या अनपढ़ वर्ग में होता है, लेकिन घरेलू हिंसा हर वर्ग में हो सकती है. जब मैं सांसद बनी, तब मैंने घरेलू हिंसा के शिकार लोगों की आवाज बनने की कसम खाई थी.”
एंड्रयू ग्रिफिथ्स एक समय महिला अधिकारों के पक्षधर माने जाते थे और 2006 में प्रधानमंत्री बनने वाली थेरेसा मे के चीफ ऑफ स्टाफ भी रह चुके हैं, लेकिन उनका असली चेहरा 2018 में सामने आया जब उन्होंने तीन सप्ताह में दो महिला कार्यकर्ताओं को 2,000 से अधिक अश्लील मैसेज भेजे. इसके बाद उन्हें सरकारी पद से हटा दिया गया. 2021 में फैमिली कोर्ट के एक जज ने उन्हें दोषी पाया कि उन्होंने अपनी पत्नी का रेप किया और बार-बार मारपीट की.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved