
इंदौर। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज यहां अपनी सातवीं प्रेस कॉन्फ्रेंस (seventh press conference) में कहा कि मैं बिना किसी राजनीतिक उद्देश्य (political objective) के भारत जोड़ो यात्रा पर निकला हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने 25 साल की उम्र में इसका प्रोग्राम बनाया था, लेकिन तब नहीं कर सका और अभी कोरोना के कारण आगे नहीं बढ़ सका। अब मैं लगातार लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहा हूं मुझे लोगों का प्यार मिल रहा है। उनसे जब पूछा गया कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जिन लोगों के कारण सरकार गिरी थी क्या अब उनके साथ फिर सरकार बनाएंगे तो उन्होंने जवाब दिया और कहा कि यह राजनीतिक कांफ्रेंस नहीं है, फिर भी मैं कहूंगा कि बिकने वालों को फिर से जगह नहीं मिलेगी।
राहुल गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश सहित कई केंद्रीय नेता और प्रदेश के नेता शामिल थे। राहुल ने कहा कि बीजेपी मुझ पर करोड़ों रुपया खर्चा करके मेरी छवि बिगाड़ना चाहती है, लेकिन वह नहीं कर पाई। मुझसे तो अब आर एस एस के लोग भी आकर मिल रहे हैं और मैं आव्हान करता हूं कि यह गैर राजनीतिक यात्रा है और इसमें कोई भी आ सकता है। यात्रा शाम को सांवेर के लिए रवाना होगी, जहां रात्रि विश्राम रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश का पैसा 4 लोगों के हाथों में जा रहा है जो गलत है इसी कारण बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है। किसानों की कोई आवाज नहीं सुन रहा है, जबकि किसान इस देश का प्रमुख अंग है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved