
भोपाल। राज्य शासन ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बदलाव करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के अधिकारी मनीष सिंह (Manish Singh) (बैच 2009) को अतिरिक्त दायित्व (Given Additional Charge) सौंपा है। वे वर्तमान में सचिव, जेल एवं परिवहन विभाग तथा प्रबंध संचालक, मप्र सड़क परिवहन निगम के पद पर कार्यरत हैं।
नए आदेश के अनुसार मनीष सिंह को अब प्रबंध संचालक, मप्र यात्री परिवहन एवं अधोसंरचना लिमिटेड और मुख्य कार्यालय अधिकारी, इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी, भोपाल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वे आगामी आदेश तक यह जिम्मेदारी निभाएंगे।
उल्लेखनीय है कि यात्री परिवहन और अंतरराज्यीय परिवहन जैसी व्यवस्थाओं में समय पर निर्णय लेना और विभागीय समन्वय बनाए रखना बेहद जरूरी होता है। मनीष सिंह के पास पूर्व में विभिन्न विभागों में कार्य का अनुभव रहा है, जिसके चलते शासन ने उन पर यह भरोसा जताया है।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved