img-fluid

ओडिशा में IAS अधिकारी 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

June 09, 2025

कालाहांडी। ओडिशा सतर्कता विभाग (Odisha Vigilance Department) ने शनिवार को कालाहांडी जिले (Kalahandi district) के धर्मगढ़ में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service- IAS) अधिकारी को एक व्यापारी से कथित तौर पर 10 लाख रुपये की रिश्वत (Bribe of Rs 10 lakh) लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।


विज्ञप्ति में कहा गया कि उनके सरकारी आवास पर छापेमारी चल रही है, जहां से 47 लाख रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं। विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘कालाहांडी जिले में धर्मगढ़ के उप-जिलाधिकारी के रूप में पदस्थ आईएएस अधिकारी को एक स्थानीय व्यापारी से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। यह राशि 20 लाख रुपये की कुल मांग की एक किस्त के रूप में ली जा रही थी।’’

विज्ञप्ति के अनुसार, अधिकारी ने शिकायतकर्ता को अपने सरकारी आवास पर बुलाया था और वहां रिश्वत की राशि उससे लेकर अपने टेबल की दराज में रख ली। विज्ञप्ति के अनुसार, विभाग ने आरोपी आईएएस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Share:

  • Indore : महू के सरकारी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, नवजात को मुंह में दबाकर भागते दिखा कुत्ता...

    Mon Jun 9 , 2025
    इंदौर. मध्य प्रदेश (MP) के इंदौर (Indore) जिले के एक सरकारी अस्पताल (Government Hospital) के शौचालय के पास एक आवारा कुत्ते (Stray Dogs) को एक मृत नवजात शिशु (Newborn Baby) को अपने जबड़े में दबाकर भागते हुए देखा गया. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके मुताबिक जिला मुख्यालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved