img-fluid

आम आदमी की तरह सरकारी बस में सवार हुए IAS अधिकारी, नप गए कई ड्राइवर-कंडक्टर

September 03, 2021

लखनऊ: कानपुर कमिश्नर डॉ. राज शेखर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कमिश्नर राजशेखर एक आम आदमी की तरह सरकारी बस की सवारी करते दिख रहे हैं. कमिश्नर ने ऐसा सिटी बसों की हकीकत जानने के लिए किया. कमिश्नर के ग्राउंड पर किए गए इस रियलिटी चेक के बाद परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया है.

13 बस कंडक्टर, 14 ड्राइवरों पर गाज
मिश्नर राजशेखर के अलावा जिले के 7 और अफसरों ने भी बसों में सवारी की. सभी बसों में ड्राइवर-कंडक्टर बिना मास्क-वर्दी के मिले. इसके अलावा कमिश्नर राजशेखर ने टिकट की गड़बड़ी भी पकड़ी. कंडक्टर ने कुछ यात्रियों से पैसे तो लिए लेकिन टिकट नहीं दी. कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से 13 बस कंडक्टरों को संस्पेंड तो 14 बस चालकों की सेवा समाप्त कर दी है. लापरवाही के लिए प्रवर्तन दल के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

एआरएम को नोटिस
कमिश्नर ने बसों के रखरखाव में भी लापरवाही पाई. इसके लिए एआरएम को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है तो मेंटेनेंस करने वाली प्राइवेंट एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी है. फिलहाल एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.

Share:

  • खाकी पर हमला: जाम खुलवाने पहुंचे आरक्षक को दुकानदार और आपे चालक ने पीटा

    Fri Sep 3 , 2021
    बीच रोड पर लोडिंग वाहन खड़ाकर चालक ने लगा रखा था जाम भोपाल। जुमेराती में एक किराना व्यापारी ने दुकान के सामने लोडिंग ऑपे पार्क करा रखा था। जिससे कल दोपहर को वहां जाम के हालात बन गए। जाम खुलवाने मौके पर यातायात पुलिस (Traffic Police) के एक आरक्षक (Constable) को पहुंचाया गया। आरक्षक (Constable) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved