
नई दिल्ली: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में अभी तक 14 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. इसमें यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल हैं. अब इन सभी की मुश्किल और ज्यादा बढ़ सकती है. अब मामले की कमान नेशनल इन्वेस्टिंग एजेंसी और इंटेलिजेंस ब्यूरो ने संभाल ली है. ज्योति को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है. उसने व्हाट्सऐप समेत कई ऐप से पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी से बात की थी.
एनआईए ने केस को लेकर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ की है. दावा किया जा रहा है कि ज्योति ने पाकिस्तान से भारत लौटने के बाद व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड ऐप के जरिए से पाक अधिकारियों से बातचीत कर रही थी. अब एनआईए के साथ-साथ आईबी भी इस मामले की जांच कर रही है.
ज्योति के पास से पुलिस ने 3 मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया है. इन सभी को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस को शक है कि ज्योति ने अपने मोबाइल से दानिश और उसके अलावा पाकिस्तान के अन्य अधिकारियों के हुए कुछ चैट्स डिलीट किए है. पुलिस ने दावा किया कि ज्योति मल्होत्रा ने कई बार पाकिस्तान का दौरा किया था, जिसमें 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले से पहले की यात्रा भी शामिल है. वह चीन भी गई थी. ज्योति ने वीजा लेने के लिए 2023 में नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से संपर्क किया.
दानिश ने ज्योति को अली अहवान से मिलवाया, जिसने उसके रहने की व्यवस्था की और पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों शाकिर और राणा शाहबाज के साथ आगे की मुलाकातों का इंतजाम किया. ज्योति के खिलाफ दर्ज एक एफआईआर में लिखा गया है कि उसने शक से बचने के लिए शाकिर का कॉन्टेक्ट नंबर ‘जट रंधावा’ के नाम से सेव किया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved