
नई दिल्ली (New Delhi)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (International Cricket Council – ICC) ने संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) के खिलाड़ी काइल फिलिप (Kyle Phillip) को अवैध गेंदबाजी एक्शन (illegal bowling action) के कारण तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया है।
रविवार 18 जून 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी टीम के आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर मैच के बाद मैच अधिकारियों ने 26 वर्षीय फिलिप के गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की थी।
इवेंट पैनल ने फिलिप के गेंदबाजी एक्शन के मैच फुटेज की समीक्षा की और निष्कर्ष निकाला कि वह अवैध गेंदबाजी एक्शन का इस्तेमाल करते हैं और नियमों के अनुच्छेद 6.7 के अनुसार, उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया।
फिलिप का निलंबन तब तक जारी रहेगा जब तक कि वह अपने गेंदबाजी एक्शन का पुनर्मूल्यांकन नहीं करा लेते, जिससे यह साबित हो सके कि उनका गेंदबाजी एक्शन वैध है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved