img-fluid

ICC Women WC Points Table: महिला क्रिकेट WC में पाकिस्तान की हालात खराब, जीत न होने के बावजूद पॉइंट्स टेबल में फायदा

October 25, 2025

नई दिल्‍ली । पाकिस्तान महिला(Pakistan Women) बनाम श्रीलंका महिला(sri lanka women) आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप(ICC Women’s Cricket World Cup) का 25वां मैच शुक्रवार रात बारिश की भेंट(gift of rain) चढ़ा। कोलंबो में यह टूर्नामेंट का पांचवां मैच रहा जो बारिश की वजह से रद्द रहा। इस मैच का नतीजा ना आने के साथ पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी टीम रही। पाकिस्तान ने लीग स्टेज के अपने सभी 7 मैच जीत लिए हैं, वह टूर्नामेंट की एकमात्र ऐसी टीम रही है जिसके खाते में एक भी जीत नहीं रही है।

पाकिस्तान से कमजोर टीम माने जाने वाली बांग्लादेश की टीम ने यहां तक एक मैच जीता है। बांग्लादेश ने टूर्नामेंट की अपनी एकमात्र जीत पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की। हालांकि वुमेंस वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान बांग्लादेश के ऊपर है।

वुमेंस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के 7 में से कुल तीन मैच बारिश की वजह से रद्द हुए जिस वजह से उनके खाते में तीन अंक है। पाकिस्तान की टीम ने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं 8 टीमों में 7वें पायदान पर रहते हुए अपना सफर समाप्त किया। वहीं 7 में से 1 मैच जीतने वाली श्रीलंकाई टीम 5 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर रही। श्रीलंका ने एकमात्र जीत बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज की, वहीं उनके भी तीन मैच बारिश की वजह से धुले।

वहीं भारत समेत डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी है।

आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल

क्रंटीममैचजीतहारटाईनोट रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
1ऑस्ट्रेलिया (Q)6500111+1.704
2साउथ अफ्रीका (Q)6510010+0.276
3इंग्लैंड (Q)642019+1.024
4भारत (Q)633006+0.628
5श्रीलंका (E)713035-1.035
6न्यूजीलैंड (E)613024-0.490
7पाकिस्तान (E)704033-2.651
8बांग्लादेश (E)615002-0.578

आज साफ हो सकता है सेमीफाइनल का शेड्यूल

वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें तो साफ हो गई है, मगर शेड्यूल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। दरअसल, भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड तीनों टीमों का टॉप-3 में स्पॉट कन्फर्म नहीं हुआ है। आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला जाना है। इस मुकाबले के बाद सेमीफाइनल की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी।

Share:

  • बांग्लादेशी घुसपैठियों पर लगेगी लगाम, CM फडणवीस ने उठाया ये बड़ा कदम

    Sat Oct 25 , 2025
    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में प्रवेश करने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों (Bangladeshi Infiltrators) पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. राज्य सरकार ने बांग्लादेशियों की ब्लैक लिस्ट तैयार करने और राशन कार्डों का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही नए राशन कार्डों के लिए भी नए दिशानिर्देश जारी किए गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved