img-fluid

ICMR की सलाह, कोविड में जैसे थे लक्षण, उसी के मुताबिक सर्जरी के लिए करें इंतजार

June 02, 2021

 

नई दिल्ली। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल टास्क फोर्स (National Task Force) फॉर कोविड-19 (Covid19) के विशेषज्ञों ने कोरोना (Corona) से स्वस्थ हुए मरीजों को सामान्य सर्जरी कम से कम 6 हफ्ते बाद ही कराने की सलाह दी है, ताकि वह तेजी से स्वस्थ हो सकें। यही नहीं, किसी भी सर्जरी के लिए आरटी-पीसीआर(RT-PCR) की रिपोर्ट की भी आवश्यकता पड़ती है, लेकिन एक्सपर्ट की राय में हो सकता है कि 102 दिनों के अंदर दोबारा यह टेस्ट करवाने पर रिपोर्ट पॉजिटिव (report positive) भी आ सकती है, क्योंकि मरा हुआ वायरस (Virus) शरीर में मौजूद रह सकता है, जिससे अलग तरह की चिंता पैदा हो सकती है। इसलिए विशेषज्ञों ने इमरजेंसी सर्जरी (emergency surgery) और नॉन इमरजेंसी सर्जरी के लिए अलग-अलग सलाह दिए हैं और साथ ही कोविड (Covid) के अलग-अलग लक्षणों वाले मरीजों के लिए भी सर्जरी करवाने के लिए अलग-अलग समय के सुझावों की लिस्ट जारी की है।

102 दिन के अंदर रिपोर्ट पॉजिटिव आने की आशंका

आईसीएमआर (ICMR) और शनल टास्क फोर्स फॉर कोविड-19 (Covid19) के एक्सपर्ट के मुताबिक कोविड के बाद अगर व्यक्ति नॉन-अर्जेंट या इलेक्टिव सर्जरी करवाना चाहता है तो सर्जन उससे पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाने के लिए कहेंगे। लेकिन, भले ही वह उस दौरान कोविड से ठीक हो चुके हों फिर भी उनके शरीर में वायरस का मृत हिस्सा मौजूद रह सकता है, जो कि नुकसानदेह तो नहीं होता, लेकिन उसके चलते टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आ सकती है। जबकि, कोविड के दोबारा इंफेक्शन की बात 102 दिन बाद की जांच से ही कंफर्म हो सकती है। इसलिए संक्रामक बीमारी विशेषज्ञ संजय पुजारी ने टीओआई से बातचीत में यहां तक सलाह दी है कि ज्यादा जरूरी न होने पर ऐसी सर्जरी के लिए यह वक्त गुजर जाने देना ही सही है।


कोविड मरीजों की सर्जरी में खास सावधानियां जरूरी

हालांकि, इमरजेंसी सर्जरी के मामले में चाहे वो कोविड मरीजों की बात हो या उससे स्वस्थ हो चुके लोगों की एक्सपर्ट ने उसे तत्काल सभी सावधानियों के साथ कराने की सलाह दी है। डॉक्टर पुजारी ने कोविड से उबरे लोगों की सर्जरी से पहले की जांच में कुछ खास चीजों की अहमियत पर खास जोर दिया है। मसलन, उन्होंने कार्डियोपल्मोनरी सिस्टम पर विशेष ध्यान देने जाने की बात की है। उनके मुताबिक, ‘जिन मरीजों को कोविड हुआ हो, उनमें थकान, सांस में कमी और छाती में दर्द के लक्षण बचे रहना सामान्य है। ये लक्षण जांच के 60 दिन से भी ज्यादा समय तक मौजूद रह सकते हैं।’ उन्होंने ऑपरेशन से पहले अमेरिकन सोसाइटी ऑफ एनेस्थेसियोलॉजी की गाइडलाइंस के मुताबिक रिस्क एसेस्मेंट की भी एडवाइस दी है।

कोविड में जैसे थे लक्षण, उसी के मुताबिक सर्जरी के लिए करें इंतजार

कुछ डॉक्टरों की तो यहां तक सलाह है कि कोविड से ठीक हुए लोगों का 102 दिनों के अंदर फिर से जांच करवाना समय की बर्बादी है और इससे चिंता ही बढ़ती है। इस तरह से डॉक्टरों ने कोविड मरीजों की जरूरत के मुताबिक सर्जरी के लिए समय-सीमा की लिस्ट तैयार की है-

  • बिना लक्षणों वाले कोविड मरीज सर्जरी के लिए 4 हफ्तों का इंतजार करें।
  • हल्के लक्षणों वाले कोविड मरीजों को 6 हफ्तों तक इंतजार करना चाहिए।
  • गंभीर बीमारियों वाले जो मरीज अस्पताल में रहे हों, उन्हें 8 से 10 हफ्तों तक सर्जरी नहीं करवानी चाहिए।
  • कोविड के जिन मरीजों को आईसीयू में रहना पड़ा हो, वो सर्जरी के लिए 12 हफ्तों का इंतजार करें।

Share:

  • 11वीं के छात्र को लेकर गायब हुई महिला टीचर, 4 घंटे लेती थी ट्यूशन

    Wed Jun 2 , 2021
    पानीपत। हरियाणा(Hariyana) के पानीपत शहर(Panipat) से अपहरण का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक निजी स्कूल की महिला टीचर (private school female teacher) अपने 17 साल के एक स्टूडेंट (17 year old student) को बहकावे में लेकर लापता(Missing) हो गई है. पानीपत की देशराज कॉलोनी के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved