img-fluid

आईडीसीए की कार्यकारिणी घोषित, संजय लुणावत फिर से चेयरमैन बने

March 04, 2024

इंदौर। आइडीसीए की वार्षिक बैठक में सदन ने सर्वसम्मति से कैलाश विजयवर्गीय को आईडीसीए का मुख्य संरक्षक मनोनित करते हुए उन्हें आईडीसीए की नई कार्यकारिणी को चुनने का भी अधिकार दिया था। विजयवर्गीय ने पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय को आईडीसीए का अध्यक्ष एवं संजय लुणावत को चेयरमैन मनोनित किया। सचिव की जिम्मेदारी पुनः पूर्व रणजी ट्राफी कप्तान देवाशीष निलोसे को सौपने का निर्णय किया।

कार्यकारिणी के अन्य सदस्य निम्नानुसार है:-

सुखदेवसिंह घुम्मन, विरेन्द्र यादव, आनन्द शिंदे -उपाध्यक्ष
जिलो से बडवानी, खण्डवा एवं झाबुआ के अध्यक्ष को आईडीसीए का उपाध्यक्ष नियुक्त किया।

सहसचिव देवेन्द्र परमार एवं संदीप चौधरी को मनोनित किया गया ।
कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी पुनः सुबोध गुप्ता को सौपी गई ।
गोपाल मारवाल, संतोष पाटीदार, हरीश जोशी एवं अनिल चौहान को कार्यकारिणी सदस्य मनोनित किया गया ।
विजय क्लब, एमवायसीसी, सीसीआय एवं एसएस कम्यून को क्लब सदस्य मनोनित किया गया ।
अमिताभ विजयवर्गीय पूर्व सचिव, सुशील अग्रवाल, नरेन्द्र राठौर, चन्द्रशेखर भाटी, डॉ.सुशीम पगारे एवं मनोज रघुवंशी को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनित किया गया।

उपरोक्त समिति वर्ष 2023 से 2025 तक आईडीसीए में होने वाली क्रिकेट की समस्त गतिविधियों को संचालित करेगी।

Share:

  • इंदौर मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत मेट्रो स्टेशन निर्माण कार्य हेतु विजयनगर चौराहे से बापट चौराहे तक वाहनों का होगा डायवर्सन

    Mon Mar 4 , 2024
    इंदौर। इंदौर मेट्रो रेल परियोजना अंतर्गत पैकेज आईएनओ – 2 के मेघदूत एवं विजयनगर मेट्रो स्टेशन के निर्माण हेतु विजयनगर से बापट चौराहे तक आने जाने वाला संपूर्ण यातायात दिनांक 05.03.2024 से रात्रि 23:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक परिवर्तित मार्ग से चल सकेगा। विजयनगर से बापट चौराहे की ओर जाने वाले यातायात के बड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved