img-fluid

आरएसएस-बीजेपी और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है : राहुल गाँधी

July 27, 2023


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने कहा आरएसएस-बीजेपी और कांग्रेस के बीच (Between RSS-BJP and Congress) विचारधारा की लड़ाई (Ideological War) चल रही है (Is Going On) । राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर मणिपुर मामले में हमला करते हुए कहा -‘आपको आश्चर्य होगा कि देश के प्रधानमंत्री मणिपुर जाकर इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेंद्र मोदी आरएसएस के कुछ चुनिंदा लोगों के ही प्रधानमंत्री हैं। उनका मणिपुर से कोई लेना-देना नहीं है। वह जानते हैं कि उनकी विचारधारा ने ही मणिपुर को आग के हवाले किया है।


राहुल गाँधी बोले आरएसएस-बीजेपी और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है। जहां कांग्रेस की विचारधारा- संविधान की रक्षा, देश को जोड़ने और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ने की है, वहीं आरएसएस-बीजेपी चाहती है कि कुछ चुनिंदा लोग यह देश चलाएं और देश का सारा धन उन्हीं के हाथ में हो। आरएसएस-बीजेपी सिर्फ सत्ता चाहती है और सत्ता पाने के लिए ये कुछ भी कर सकती है।सत्ता के लिए ये मणिपुर को जला देंगे, सारे देश को जला देंगे। इनको देश के दुख और दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता।

Share:

  • मणिपुर जाने वाली है विपक्षी सांसदों की टीम, 29-30 जुलाई को हिंसाग्रस्त इलाके का करेगी दौरा

    Thu Jul 27 , 2023
    नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा को लेकर लोकसभा में आज भी विपक्षी दलों का हंगामा जारी रहा। इस विषय पर लोकसभा में चर्चा व प्रधानमंत्री द्वारा इस मामले पर सदन में बयान देने की मांग हो रही है। इसी बवाल के चक्कर में आज फिर से सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved