img-fluid

नक्सल विरोधी सर्च अभियान के दौरान IED विस्फोट, कोबरा बटालियन के 2 जवान घायल

August 09, 2025

रांची: झारखंड (Jharkhand) को नक्सल (Naxal) मुक्त बनने के उद्देश्य से झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल (Saranda Forest) में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को जराईकेला क्षेत्र के तिरलपोसी और दीघा के बीहड़ जंगलों में सर्च अभियन चलाया जा रहा था. अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए. ये जवान कोबरा 209 बटालियन के हैं. इनकी पहचान रामप्रवेश सिंह और छोटू कच्छप के नाम से हुई है.

विस्फोट के दौरान दोनों जवान जख्मी हो गए. दोनों को गंभीर हालत में एयर लिफ्ट कर सारंडा जंगल से झारखंड की राजधानी रांची लाया गया. इन्हें यहां राज अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. आआईडी विस्फोट में घायल दोनों जवानों के रांची के अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद सीआरपीएफ के आईजी साकेत सिंह और रांची रेंज के आईजी मनोज कौशिक भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने जवानों से मुलाकात की.


वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी सिंहभूम जिला के सारंडा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के क्रम में, सुरक्षा बलों के द्वारा नक्सलियों के तीन बंकरों को ध्वस्त कर दिया है. इन बंकरों से नक्सलियों के द्वारा दैनिक इस्तेमाल में लाई जाने वाले कई सामानों को जब्त भी किया गया है. दरअसल सुरक्षा बलों को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि पश्चिमी सिंहभूम जिला के जराइकेला थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों का मूवमेंट है. इसी इनपुट के बाद चाईबासा पुलिस और कोबरा 209 बटालियन की संयुक्त टीम के द्वारा 7 अगस्त को सर्च अभियान शुरू किया. ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को हेड़ेकुली के पास नक्सलियों के द्वारा बनाए गए तीन बंकरों को भी ध्वस्त किया गया.

इसी सर्च अभियान के दौरान तिरलपोशी और दीघा के बीच एक एक नक्सलियों द्वारा लगाया गया आआईडी विस्फोट हो गया. इसकी चपेट में आने के कारण सीआरपीएफ कोबरा 209 बटालियन के दो जवान रामप्रवेश सिंह और कांस्टेबल छोटू कच्छप घायल हो गए. दोनों को बेहतर इलाज के लिए सारंडा जंगल से एयरलिफ्ट कर रांची के राज अस्पताल लाया गया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

Share:

  • लद्दाख में शुरू होगा 'बैटल ऑफ गलवान' का टाइट शूटिंग शेड्यूल

    Sat Aug 9 , 2025
    डेस्क: सिकंदर के फ्लॉप होने के बाद सलमान खान (Salman Khan) अब अपना सारा फोकस अपनी अपकमिंग फिल्म (Upcoming Movie) पर लगा रहे हैं. अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान (Battle of Galwan) को लेकर सलमान लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म को लेकर आए दिन नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. फिल्म में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved