
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker of Chhattisgarh) में मतदान से ठीक एक दिन पहले पखांजुर क्षेत्र (Pakhanjur area) के छोटेबेटिया थाना के तहत रेंगावाही धान खरीदी केंद्र के पास स्थिति पुलिया में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। आईईडी ब्लास्ट में जवानों की घायल होने की खबर है। जवान सर्चिंग पर निकले थे तभी नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। चुनाव से पहले नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कांकेर में आज हुए आईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ का एक जवान और मतदान दल के दो सदस्य घायल हो गए। बीएसएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी कांकेर जिले के थाना छोटेबेटिया के चार मतदान दलों को लेकर कैम्प मारबेड़ा से रेंगाघाटी रेंगागोंदी मतदान केन्द्र जा रही थी। घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति सामान्य है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved