
नई दिल्ली: जम्मू के अखनूर सेक्टर (Akhnoor sector of Jammu) में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए हैं. ये ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब लालेली में बाड़ के पास सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. व्हाइट नाइट कोर ने कहा, शहीद जवानों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम और श्रद्धांजलि. सेना का कहना है कि इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
अधिकारियों का कहना है कि अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास भट्टल इलाके में जवान गश्त कर रहे थे. इसी दौरान ब्लास्ट हुआ. शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में ब्लास्ट हुआ. माना जा रहा है कि इसे आतंकियों ने प्लांट किया था. ब्लास्ट के बादपूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई.
आईईडी ब्लास्ट के अलावा जम्मू के अखनूर सेक्टर में आज एक मोर्टार शेल मिला. इसे बम डिस्पोजल स्क्वायड ने निष्क्रिय कर दिया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नामंदर गांव के पास प्रताप नहर में स्थानीय लोगों ने मोर्टार शेल देखा. जानकारी मिलते हीपुलिस टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वायड को बुलाया गया, जिसने मोर्टार शेल को निष्क्रिय कर दिया.
बता दें कि कश्मीर रीजन में कमर टूटने के बाद अब आतंकी संगठन और उसे पहान देने वाला पाकिस्तान लगातार जम्मू रीजन को दहलाने की साजिश रच रहे हैं. इसी महीने जम्मू रीजन के राजौरी जिले में केरी सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की आतंकियों ने कोशिश की थी. इसकी भनक लगते ही सतर्क जवानों ने मोर्चा संभाला और घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved