img-fluid

जम्मू में हाईवे पर मिला आईईडी, सैन्य काफिला उड़ाने की साजिश नाकाम, अमरनाथ यात्रियों पर भी था खतरा

August 22, 2023

जम्मू (Jammu) । सुरक्षाबलों (security forces) ने राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर सोमवार देर रात एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद कर एक बड़ी आतंकी साजिश (terrorist conspiracy) को नाकाम कर दिया है। नगरोटा के पंजगराई इलाके में आईईडी को सड़क किनारे रखा गया था। माना जा रहा है कि आईडी (IED) का इस्तेमाल सैनिक काफिले को उड़ाने या फिर अमरनाथ यात्रियों के काफिले को उड़ाने के लिए किया जाना था।

सूचना मिलने पर देर रात पुलिस का बम निरोधक दस्ता और आतंक रोधी दल ,नगरोटा पुलिस और तमाम सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं और आईडी को नष्ट कर दिया गया। एसएसपी जम्मू चंदन कोहली का कहना है की हाईवे के किनारे एक संदिग्ध वास्तु देखी गई थी। इसकी सूचना पाकर बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया। इसके अलावा बाकी की जानकारी नहीं दी गई है।


सूत्रों का कहना है की एक पॉलिथीन में आईडी को नगरोटा के पंजगराई स्थित हाईवे के सड़क किनारे रखा गया था। इस वारदात के बाद पूरे हाईवे पर अलर्ट कर दिया गया है। देर रात तक जम्मू से नगरोटा तक हाईवे पर कश्मीर आने जाने वाले वाहनों की गहन तलाशी ली गई। सूचना पाकर नगरोटा के डीएसपी अकाश कोहली एसएचओ विश्व प्रताप सिंह और एसपी रूरल राहुल चाड़क भी मौके पर पहुंच गए । इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली गई। रात को करीब 1:30 बजे बम निरोधक दस्ते की मदद से आईडी को नष्ट कर दिया।

डंप डाटा भी खंगाला
इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया है। साथ ही इलाके का डंप डाटा भी खंगाला जा रहा है ताकि पता किया जा सके कि इलाके में किस-किस ने मोबाइल से बात की है।

दो साल पहले भी मिली थी आईईडी
इसी इलाके में दो साल पहले भी अमरनाथ यात्रा के दौरान एक आईईडी बरामद की गई थी। उसे भी समय रहते सुरक्षित ढंग से नष्ट कर दिया गया था।

Share:

  • चतुर्थ भाव, चतुर्थेश और मंगल की शुभ स्थिति, देती है भवन सुख

    Tue Aug 22 , 2023
    नई दिल्ली (New Dehli) । किसी भी जातक की कुंडली (Horoscope) में चतुर्थ भाव मकान व जमीन (land) का होता है। यदि चतुर्थ भाव (fourth sense) शुभ राशि में शुभ ग्रह (auspicious planet) से युति बनाएं या दृष्टि संबंध रखे तो जातक (native) को मकान का सुख मिलता है। किसी भी जातक की कुंडली में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved