
नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस (Republic day) से ठीक एक पखवाड़े पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के पूर्वी हिस्से गाजीपुर मार्केट (Ghazipur market) में शुक्रवार सुबह एक लावारिस बैग में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) छिपा हुआ मिला, जिसे बरामद कर (Recovered) डिफ्यूज किया गया (Diffused) ।”
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के गाजीपुर फूल बाजार में एक लावारिस बैग पड़े होने के बारे में सुबह करीब 10.20 बजे एक कॉल आई, जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के बम निरोधक दस्ते और दिल्ली पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई विशेष प्रकोष्ठ के दल भी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी।
बाद में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के बम निरोधक दस्ते ने बरामद आईडी का नियंत्रित विस्फोट किया। क्षेत्र और उसके आसपास भारी पुलिस बल देखा जा सकता है। इस बीच स्पेशल सेल ने एक्सप्लोसिव एक्ट के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। सूत्रों ने बताया कि आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस पहले से ही अलर्ट पर थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved