img-fluid

दिल्ली चुनाव में नेताजी बुक करेंगे हाथी तो देना होगा इतना किराया, ढोल से प्रचार पर भी रेट तय

January 24, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां इन दिनों पीक पर हैं. सभी पार्टियों ने दिल्ली के लोगों के लिए वादों के खूब सारे पिटारे खोल दिए हैं. चुनाव आयोग भी चुनाव को सुचारू रूप से कराने की तैयारी में लगा हुआ है. चुनाव में होने वाले बेहिसाब खर्च को रोकने के लिए इलेक्शन कमीशन ने प्रत्याशियों के लिए के लिए बजट तय कर दिया है. कमीशन ने चुनाव में इस्तेमाल होने वाली चीजों के दामों को तय किया है.

चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभी चुनाव-2025 में प्रत्याशियों के बेहिसाब खर्च को रोकने के लिए 90 चीजों के दाम को तय कर दिया है, जिसमें समोसा, कॉफी, चाय, लंच, डिनर, गुलाब जामुन, ई रिक्शा, ड्रोन, हाथी और घोड़े आदि का रेट शामिल हैं. हालांकि, जहां पहले कोई भी कैंडिकेड विधानसभी चुनाव में 28 लाख रुपये तक खर्च कर सकता था. वहीं, अब इसे बढ़कर 40 लाख रुपये कर दिया है.


चुनाव आयोग की लिस्ट में चाय 6 रुपये, पेन 6 रुपये, पानी की बोतल 7 रुपये, झाड़ू 25 रुपये, कॉफी 12 रुपये और गुलाब जामुन 12 रुपये का रेट तय किया हैं. चुनाव प्रचार में इस्तेमाल होने वाले ई-रिक्शे के किराये के रेट को चुनाव 750 रुपये तय किया है. चुनाव आयोग का कहना है कि चुनाव में प्रत्याशी ढोल नगाड़े बजवाने के लिए 500 रुपये प्रतिदिन से ज्यादा खर्च नहीं कर सकता है.

प्रत्याशी अगर चुनाव प्रचार के लिए हाथी का इस्तेमाल करता है, तो वह केवल 6150 रुपये ही खर्च कर सकता है. वही, एक दिन के घोडे का किराया 3,075 रुपये तय किया गया है. प्रत्याशी को इन सब के इस्तेमाल के लिए पहले ही चुनाव आयोग से परमिशन लेनी होगी. ड्रोन से फोटो-वीडियो शूट कराने के लिए बजट 7000 रुपये प्रतिदिन तय किया गया है. चुनाव आयोग ने फूलों की माला का रेट भी तय किया है. एक फूल की माला का रेट 20 रुपये तय किया है. वहीं, 10 फीट की बड़ी माला का रेट 1500 रुपये तय किया गया है.

टोपी के लिए 2 रुपये और प्रिंटेड टी-शर्ट का रेट 110 रुपये तय किया गया है. प्रत्याशी के नामांकन भरने के बाद से ही, उस पर यह बजट नियम लागू हो जाता है. नामांकन से रिजल्ट तक बजट ब्यौरा बनाया जाता है. ज्यादा खर्च होने पर चुनाव आयोग प्रत्याशी पर कार्रवाई करता है.

Share:

  • VHP's two-day Sant Sammelan in Maha Kumbh starts today, voice will be raised for Mathura-Kashi liberation

    Fri Jan 24 , 2025
    Prayagraj. The voice of the movement for the liberation of Mathura and Kashi will be vocal in the Saint Conference to be held on 25 and 26 January at the Vishwa Hindu Parishad camp located at Old GT Road Sector 18 Jhunsi. Liberation of Shri Kashi Vishwanath Temple and Shri Krishna Janmabhoomi from occupation has […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved