img-fluid

अगर मेरे साथ कोई बदतमीजी करेगा तो…, दिग्वेश राठी के साथ लड़ाई पर नितीश राणा ने तोड़ी चुप्पी

August 31, 2025

डेस्क। दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi Premier League) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में एक बड़ा विवाद देखने को मिला। दरअसल इस मैच में नितीश राणा (Nitish Rana) और दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) सहित तमाम खिलाड़ियों के बीच काफी ज्यादा गहमा-गहमी देखने को मिली। जिस वजह से पांच खिलाड़ियो पर जुर्माना (Fine) भी लगाया गया। इस बीच वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नितीश राणा ने दिग्वेश के साथ हुए झगड़े पर चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने बताया है कि अगर मुझे कोई गाली देगा या पोक करेगा तो मैं पीछे हटने वालों में से नहीं हूं।


नितीश राणा ने कहा कि सबसे पहली बात तो ये है कि वो भी अपनी टीम को जिताने आया और मैं भी अपनी टीम की जीत के लिए आया हूं। लेकिन क्रिकेट का सम्मान करना चाहिए। उसने इसकी शुरुआत की थी लेकिन मैं बताऊंगा नहीं कि ये कैसे हुआ. क्योंकि फिर ये होगा कि मैंने अपनी सफाई दी और वो गलत है।

उन्होंने आगे कहा कि यहां कोई भी गलत और सही नहीं है। मेरा बस इतना मानना है कि अगर मुझे कोई गाली देगा या फिर पाक करेगा तो मैं उसे जवाब दूंगा। हम ऐसे ही पले और बड़े हुए हैं। मेरा खून थोड़ा गर्म है और मैं दिल्ली से हूं तो खुद को रोक नहीं पाता। मेरे मां-बाप ने यही सिखाया है कि अगर कोई गलत करे तो कभी झुको मत और अपनी आवाज उठाओ। मेरी बहुत सारी फाइट हुई हैं लेकिन मैंने कभी भी उस झगड़े की शुरुआत नहीं की है।

Share:

  • लड़की को अगवा कर 80 KM दूर ले गए, गैंगरेप कर वैन से दिया धक्का; फिर भाग निकले

    Sun Aug 31 , 2025
    मयूरभंज। ओडिशा (Odisha) के मयूरभंज जिले (Mayurbhanj District) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नौकरी (Job) का झांसा (Hoax) देकर एक युवती को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया गया। यह घटना उदला थाना क्षेत्र में हुई, जिसमें पांच आरोपियों ने युवती को चलती वैन में ही अपने हवस का शिकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved