
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने इंदौर (Indore) के छतरीपुरा थाना क्षेत्र में हुई घटना को लेकर कहा है कि दीपावली (Diwali) पर्व पर यदि कोई पटाखे (Crackers) जलाने से रोकता है तो सरकार (Government) बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने हाथियों के संरक्षण को लेकर भी बड़ा ऐलान किया. साथ ही कहा कि केरल, असम और कर्नाटक जैसे प्रदेशों में मध्य प्रदेश के अधिकारी जाकर हाथियों के संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करेंगे.
दरअसल, मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाथियों के संरक्षण को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश की आबोहवा हाथियों को पसंद आ रही है. मध्य प्रदेश में वर्तमान में सबसे ज्यादा हाथी हैं, जो कि बांधवगढ़ से लेकर उमरिया तक देखे जा सकते हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हम पड़ोसी राज्यों से भी हाथियों के संरक्षण को लेकर बातचीत कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved