img-fluid

हमले नहीं रोके तो तेहरान को जला देंगे…इजरायली रक्षा मंत्री की सख्त चेतावनी

June 14, 2025

नई दिल्ली: इजरायल (israeli) के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज (Defense Minister Israel Katz) ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर वह इजरायल पर मिसाइल हमले जारी रखता है तो “तेहरान को जला दिया जाएगा.” यह बयान तब आया जब ईरान ने इजरायल द्वारा उसके परमाणु, मिसाइल और सैन्य ठिकानों पर हमले के जवाब में कई मिसाइलें दागीं.

एक हाई लेवल बैठक में, जिसमें इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के चीफ ऑफ स्टाफ एयाल जामीर, मोसाद प्रमुख डेविड बारनेआ और अन्य सैन्य अधिकारी शामिल थे, काट्ज ने कहा, “ईरानी तानाशाह अपने ही नागरिकों को बंधक बना रहे हैं और ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं जिसमें विशेष रूप से तेहरान के निवासी इसकी भारी कीमत चुकाएंगे.”

काट्ज ने ईरानी सर्वोच्च नेता अली खामेनेई को सीधे चेतावनी देते हुए कहा, “अगर खामेनेई इजरायली नागरिकों पर मिसाइलें दागते रहे, तो तेहरान जल उठेगा.” IDF के अनुसार, बीती रात से अब तक ईरान ने इजरायल पर लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. इनमें से अधिकांश को इजरायली एयर डिफेंस ने बीच में ही नष्ट कर दिया, लेकिन लगभग 25% मिसाइलें तय प्रोटोकॉल के अनुसार इंटरसेप्ट नहीं हो सकीं और कुछ खुली जगहों में गिरीं.


इजरायली सेना ने बताया कि कुछ मिसाइलें डिफेंस सिस्टम को चकमा देकर रिहायशी इलाकों तक पहुंचीं, जिससे तेल अवीव, रमात गन और रिशोन लेजिओन जैसे शहरों में जान-माल का नुकसान हुआ. इन हमलों में तीन इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है और करीब 70 लोग घायल हुए हैं. हालांकि, IDF ने बताया कि सभी सैन्य और वायुसेना ठिकाने सामान्य रूप से काम कर रहे हैं.

ईरान की तरफ से शुक्रवार को छोड़े गए 100 ड्रोन के अलावा कई अन्य ड्रोन भी रात में दागे गए, जिन्हें इजरायली वायुसेना और नौसेना ने मार गिराया. इस बीच, IDF प्रमुख एयाल जामीर और इजरायली वायुसेना प्रमुख टॉमर बार ने कहा कि “तेहरान तक पहुंच का रास्ता अब साफ है.” सेना ने कहा कि अब इजरायली लड़ाकू विमान तेहरान में भी ऑपरेशन कर सकते हैं.

IDF का कहना है कि इजरायली वायुसेना ने तेहरान में ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम पर हमला किया है, जिससे अब इजरायली विमानों को वहां ज्यादा आज़ादी मिल गई है. टॉमर बार ने कहा, “हमने एक ही दिन में सैकड़ों लक्ष्यों को निशाना बनाया, जिनमें दर्जनों एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम शामिल हैं. ये हमले हमारे लिए रणनीतिक और राष्ट्रीय रूप से बेहद महत्वपूर्ण हैं.” उन्होंने बताया कि पहली बार युद्ध शुरू होने के बाद, इजरायली लड़ाकू विमान 1,500 किलोमीटर दूर तेहरान के ऊपर उड़ान भरते हुए वहां के रक्षा ठिकानों पर हमला कर सके.

Share:

  • घाटी में 8 पिकनिक स्पॉट फिर से खोले गए, पहलगाम हमले के बाद किए गए थे बंद

    Sat Jun 14 , 2025
    नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir0 के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने शनिवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद अस्थायी रूप से बंद किए गए केंद्र शासित प्रदेश के कई प्रमुख पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने की घोषणा की. पहलगाम में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए एलजी सिन्हा ने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved