img-fluid

आत्मदाह करूंगी तो सवाल उठेगा… भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ने शेयर किया पोस्ट, एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

August 30, 2025

डेस्क: भोजपुरी (Bhojpuri) के पावर स्टार कहलाने वाले पवन सिंह (Pawan Singhg) अपनी फिल्मों और गानों की वजह से लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं. लेकिन, हाल ही में एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ (Personal Life) की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल, हाल ही में उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Wife Jyoti Singh) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर पवन सिंह को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने पवन सिंह पर कई सारे गंभीर आरोप (Serious Allegations) लगाए हैं. साथ ही उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं.

29 अगस्त को पवन सिंह की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्टर के साथ फोटो शेयर की, जिसमें वो उनकी मांग भरते दिख रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने काफी बड़ा सा कैप्शन भी लिखा है. ज्योति ने लिखा, “आदरणीय पत्ति श्री पवन सिंह जी मैं आज कई महीनों से आप से कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने के लिए कोशिश करती आ रही हूं. लेकिन, आपने या आपके साथ रहने वाले लोगों ने मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई देना शायद उचित नहीं समझा.”

आगे उन्होंने लिखा कि मैं आपसे मिलने लखनऊ तक गई छठ के समय आप जब डिहरी में आये थे, मैं उस समय भी आपसे मिलना उचित समझा. लेकिन, आप ने मिलने से माना कर दिया बोला गया कि बॉस बोल रहे है लखनऊ मिलने को. अपने पिता के बारे में बात करते हुए ज्योति ने कहा, पिछले दो महीने पहले मेरे पापा जी भी आप से मिलने गए लेकिन कोई पॉजिटिव रिजल्ट आप ने नहीं दिया. दुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही हैं.


साथ ही उन्होंने पवन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे मां-बाप के इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा हैं. जब मैं आपके लायक नही हूं या नही थी तो आप ने जैसे पहले मुझसे दूरी बनाया था, आप मुझे वही छोड़ देते मुझे झूठा आश्वासन देकर अपने लोकसभा चुनाव में अपने साथ लाकर आज जीवन की उस चोटी पर खड़ा किये है कि मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नही सूझ रहा हैं. लेकिन, मैं ऐसा नहीं कर सकती क्यों कि पता है कि मैं आत्मदाह करूंगी भी तो सवाल मुझ पे ही उठेगी और मेरे मा बाप पर उठेगी.

ज्योति ने आगे लिखा कि मैंने तो अपना पतिव्रता पत्नी का धर्म आपके साथ कदम से कदम मिला कर निभा दिया हैं, अब आपकी बारी है अपना धर्म निभाने की. मैं आप से एक विनती करती हूं कि अगर आप मुझे अपने लायक नहीं समझते या अपनी पत्नी नही समझते, तो थोड़ा इंसानियत के नाते आप मेरे साथ खड़ा हो जाते तो यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी. अभी तक आप ने अपने कई विरोधियों को बड़ी-बड़ी गलतियां के बाद भी माफ करने का काम किया है.

मैं तो आपका परिवार हूं, मुझे बहुत बुरा लगता है जब आप वैसे लोगो को गले लगाते है जो आपको बहुत कुछ बोलकर आपके पास आ जाते है. लेकिन, मैं अपनी परेशानी बताऊं तो किसको जब मेरा अपना खुद का परिवार मुझे कुछ नहीं समझ रहा हैं. इसलिए मैं आप से अंतिम बार विनती कर रही हूं क्यों कि सात साल से मै संघर्ष कर रही हुं, अब मुझे अपने ही जीवन से नफरत होते जा रहा है एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए कभी तो मेरा दर्द समझिए.

Share:

  • US court gave a big blow to Donald Trump, declared the tariff illegal, President said - this decision will destroy the country

    Sat Aug 30 , 2025
    New Delhi. On Friday, an appeals court, creating a stir in the politics and economy of America, declared most of President Donald Trump’s tariffs illegal. The US Court of Appeals for the Federal Circuit says that the President has emergency powers, but he does not have the right to impose tariffs or taxes. This decision […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved