
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनके टैरिफ वॉर (Tariff War) ने पूरी दुनिया में उथल-पुथल मचा रखी है. भारत (India) पर 50 फीसदी टैरिफ का विरोध हो रहा है. अब ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने स्कॉट जेनिंग्स के साथ पॉडकास्ट में कहा कि टैरिफ लगने के बाद भारत ने मुझे ऑफ दिया था. अब भारत पर और टैरिफ नहीं लगेगा. अब और टैरिफ नहीं. अगर मैं भारत पर टैरिफ नहीं लगाता तो वे ऑफर भी नहीं देते.
इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि भारत ने सभी टैरिफ को ‘शून्य’ करने की पेशकश की थी, जबकि उन्होंने यह भी कहा था कि अब बहुत देर हो चुकी है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा था कि कुछ लोग यह समझते हैं कि हम भारत के साथ बहुत कम व्यापार करते हैं, लेकिन वे हमारे साथ बहुत ज्यादा व्यापार करते हैं, वे हमे भारी मात्रा में सामान बेचते हैं, लेकिन हम उन्हें बहुत कम सामान बेचते हैं.
पिछले महीने अगस्त में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया था. इसमें अमेरिका में भारतीय आयात पर 25 फीसदी टैरिफ 7 अगस्त को लगाया था और रूस से लगातार तेल खरीदने पर अतिरिक्त 25 फीसदी का टैरिफ 27 अगस्त को लगाया था.
बता दें कि ट्रंप ने यह बयान ऐसे समय में दिया है. जब चीन की अध्यक्षता में शंघाई सहयोग संगठन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी से लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया कि भारत अपनी घरेलू चिंताओं को प्राथमिकता देगा और किसानों, छोटे उद्योगों और पशुपालकों के हितों से समझौता नहीं करेगा.

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved