img-fluid

अगर मैंने भारत पर टैरिफ नहीं लगाया होता तो वे कभी भी ‘जीरो टैरिफ’ का ऑफर नहीं देते, बोले- डोनाल्ड ट्रंप

September 03, 2025

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनके टैरिफ वॉर (Tariff War) ने पूरी दुनिया में उथल-पुथल मचा रखी है. भारत (India) पर 50 फीसदी टैरिफ का विरोध हो रहा है. अब ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने स्कॉट जेनिंग्स के साथ पॉडकास्ट में कहा कि टैरिफ लगने के बाद भारत ने मुझे ऑफ दिया था. अब भारत पर और टैरिफ नहीं लगेगा. अब और टैरिफ नहीं. अगर मैं भारत पर टैरिफ नहीं लगाता तो वे ऑफर भी नहीं देते.


इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि भारत ने सभी टैरिफ को ‘शून्‍य’ करने की पेशकश की थी, जबकि उन्‍होंने यह भी कहा था कि अब बहुत देर हो चुकी है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्‍ट में कहा था कि कुछ लोग यह समझते हैं कि हम भारत के साथ बहुत कम व्‍यापार करते हैं, लेकिन वे हमारे साथ बहुत ज्‍यादा व्‍यापार करते हैं, वे हमे भारी मात्रा में सामान बेचते हैं, लेकिन हम उन्‍हें बहुत कम सामान बेचते हैं.

पिछले महीने अगस्‍त में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारतीय वस्‍तुओं पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया था. इसमें अमेरिका में भारतीय आयात पर 25 फीसदी टैरिफ 7 अगस्‍त को लगाया था और रूस से लगातार तेल खरीदने पर अतिरिक्त 25 फीसदी का टैरिफ 27 अगस्त को लगाया था.

बता दें कि ट्रंप ने यह बयान ऐसे समय में दिया है. जब चीन की अध्यक्षता में शंघाई सहयोग संगठन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी से लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया कि भारत अपनी घरेलू चिंताओं को प्राथमिकता देगा और किसानों, छोटे उद्योगों और पशुपालकों के हितों से समझौता नहीं करेगा.

Share:

  • आरोप निजी, पार्टी संरक्षण नहीं देगी; विधायक पठानमाजरा मामले पर AAP पार्टी ने तोड़ी चुप्पी

    Wed Sep 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । बाढ़ प्रबंधनों(Flood Management) और अफसरशाही(bureaucracy) पर अपनी ही सरकार के ​खिलाफ(against the government) आवाज उठाने वाले पंजाब(Punjab) के सनौर से आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) विधायक की गिरफ्तारी और फिर हिरासत से फरार होने के मामले में आप ने अब चुप्पी तोड़ी है। आम आदमी पार्टी पंजाब के वरिष्ठ नेता बलतेज पन्नू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved