img-fluid

‘शादी करूंगी तो बस जीजा से ही…’, साली ने पकड़ी ऐसी जिद, दीदी ने लिया ये फैसला

September 04, 2025

अमरोहा: जीजा साली का रिश्ता काफी संवेदनशील होता है. साली को जीजा की आधी घर वाली भी कहा जाता है. मगर कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो इस रिश्ते को सच में कुछ उल्टा समझ लेते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के अमरोहा से. यहां एक व्यापारी ने अपनी बेटी की शादी दो साल पहले काशीपुर में करवाई. मगर एक साल भर बाद ही जीजा का अफेयर साली से चल पड़ा.

आलम ये है कि दोनों साथ रहने की जिद पर अड़ गए. यही नहीं, साली अपने जीजा के पास पहुंच गई. कहने लगी- शादी करूंगी तो जीजा से ही. नहीं तो कुंवारी रहूंगी. परिजनों ने जब यह बात सुनी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों ने छोटी बेटी को समझाया, मगर वो नहीं मानी. इस पर बड़ी बहन ने जो फैसला लिया, उससे तो परिवार को और ज्यादा होश उड़ गए.


बड़ी बहन ने छोटी बहन को अपनी सौतन के रूप में अपनाने पर हामी भर दी. जीजा और साली भी उसके इस फैसले से खुश हो गए. मगर परिवार अभी भी इस रिश्ते के खिलाफ है. उनका कहना है कि ऐसा करना गलत है. वो दोनों को समझाने में जुटे हुए हैं.

मामला अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र का है. दो साल पहले एक व्यापारी की बड़ी बेटी की शादी काशीपुर के रहने वाले व्यापारी से हुई थी. शादी के बाद पति पत्नी खुशनुमा जिंदगी में नए किरदार की एंट्री हो गई. वो नया किरदार था साली का. साली और जीजा अफेयर चल पड़ा. घर पर किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी. दोनों चोरी छिपे मिलते तो कभी साली बहन से मिलने के बहाने जीजा के घर आ जाती.

Share:

  • 'GST सुधारों से अमेरिकी टैरिफ के असर की भरपाई में मिलेगी मदद', वित्तीय विशेषज्ञों की राय

    Thu Sep 4 , 2025
    नई दिल्ली। वित्तीय क्षेत्र के विशेषज्ञों ने जीएसटी (GST) सुधारों को विकास के लिए सकारात्मक बताया। उनका मानना है कि यह अमेरिकी टैरिफ (US Tariffs) से होने वाले कुछ नुकसान की भरपाई कर सकता है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के एमडी और सीईओ ने सुधारों को एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved