img-fluid

‘अगर ईरान पर परमाणु हमला हुआ तो इस्राइल पर परमाणु बम बरसाएगा पाकिस्तान’, शीर्ष अधिकारी का दावा

June 16, 2025

तेहरान। पश्चिम एशिया (West Asia) में बढ़ते तनाव (tension) के बीच ईरान (Iran) के सैन्य बलों (Military Official) के एक शीर्ष अधिकारी ने दावा किया है कि अगर इस्राइल (Israel) ईरान पर परमाणु हमला करता है तो पाकिस्तान (Pakistan) उस पर परमाणु बम बरसाएगा। जनरल मोहसेन रेजा की यह टिप्पणी ईरान के सरकारी टेलीविजन पर एक साक्षात्कार के दौरान आई। बीते कुछ दिनों से ईरान और इस्राइल एक-दूसरे पर मिसाइल हमले कर रहे हैं।

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी और ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य रेजाई ने कहा, ‘पाकिस्तान ने हमें आश्वासन दिया है कि अगर इस्राइल ईरान पर परमाणु बम का इस्तेमाल करता है, तो वे इस्राइल पर परमाणु बम से हमला करेंगे।’ परमाणु हथियारों को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय अभियान आईसीएएन के मुताबिक, इस्राइल और पाकिस्तान उन नौ देशों में शामिल हैं, जिनके पास वर्तमान में परमाणु हथियार हैं।


रेजाई ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने ईरान के साथ खड़े होने का वादा किया है। उन्होंने मुस्लिम देशों को एकजुट होने का आह्वान भी किया। उन्होंने दावा किया कि तेहरान के पास छिपी हुई क्षमताएं हैं, जिन्हें अभी तक उजागर नहीं किया गया है।

इस्राइल के खिलाफ परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर पाकिस्तान की ओर से अब तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है, लेकिन उसने इस्राइल के खिलाफ लड़ाई में ईरान का समर्थन किया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पिछले सप्ताह कहा था कि हम हर तरह से ईरान के साथ खड़े हैं। हम ईरानी हितों की रक्षा करेंगे।

Share:

  • 'अदाणी के खिलाफ सेबी की जांच हो रही बाधित', कांग्रेस ने सरकार पर लगाया दबाव न बनाने का आरोप

    Mon Jun 16 , 2025
    नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने सोमवार को दावा किया कि टैक्स (Tax) हैवन देशों द्वारा जानकारी साझा न किए जाने के चलते सेबी (SEBI) की अदाणी समूह (Adani Group) के खिलाफ जांच बाधित हो रही है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार (Central Government) पर टैक्स हैवन देशों पर दबाव न बनाने का आरोप लगाया। कांग्रेस का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved