
डेस्क: कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस (Congress) विधायक बेलूर गोपालकृष्ण (Belur Gopalkrishna) ने सुझाव दिया कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 75 वर्ष की उम्र में पद छोड़ देते हैं तो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) उनके आदर्श उत्तराधिकारी (Successor) होंगे. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि 75 वर्ष की आयु में नेताओं को पद छोड़ देना चाहिए, जिसके बाद कांग्रेस विधायक की यह टिप्पणी आई है.
गोपालकृष्ण ने कहा, ‘गडकरी को देश का अगला प्रधानमंत्री होना चाहिए. इसकी वजह यह है कि गडकरी आम आदमी के साथ हैं. उन्होंने राजमार्गों और अन्य क्षेत्रों में देश के विकास के लिए अच्छा काम किया है. देश की जनता उनकी सेवाओं और उनके व्यक्तित्व से परिचित है.’ शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए गोपालकृष्ण ने गडकरी की ओर से कथित तौर पर दिए गए एक बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने देश के गरीबों के प्रति चिंता व्यक्त की थी और दावा किया था कि अमीर और अमीर होते जा रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved