
डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) की कर्जत जामखेड सीट (Karjat Jamkhed Seat) पर शरद पवार (Sharad Pawar) के पोते और अजित पवार (Ajit Pawar) के भतीजे रोहित पवार (Rohit Pawar) हारते हारते जीत गए. इस पर उनके चाचा अजित पवार ने रोहित से मजे लिए. कराड के एक कार्यक्रम में अजित पवार और शरद पवार से रोहित पवार की मुलाकात हुई. इस दौरान रोहित पवार ने चाचा अजित पवार के पैर छुए. अजित ने रोहित को जीत की बधाई और मजाकिया लहजे में कहा कि अगर मेरी सभा हुई होती तो तुम हार जाते, थोड़े से बच गए.
रोहित कर्जत जामखेड सीट पर 1243 वोट से चुनाव जीते. उन्होंने बीजेपी के राम शिंदे को हराया. रोहित पवार को 127676 वोट मिले जबकि राम शिंदे 126433 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे. निर्दलीय रोहित चंद्रकांत को 3489 वोट मिले. जानकारी के मुताबिक, काउंटिंग के वक्त आखिरी राउंड में कुछ तकनीकी वजहों से रोहित पवार के हारने की खबर आई थी. मगर दोबारा काउंटिंग होने पर रोहित पवार 1243 वोट से चुनाव जीत गए. इस सीट पर कुल 11 उम्मीदवार थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved